देहरादून , 26 नवम्बर : कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित मिस उत्तराखण्ड 2021 कल्चर वर्ल्ड प्रतियोगिता में दिकर्तव्य प्रोडक्शन हाउस मिस उत्तराखण्ड 2021 कल्चर वर्ल्ड प्रतियोगिता दिपांशीपांशी सिंह के दूसरा स्थान ग्रहण करने पर हाथी बड़कला क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड गयी है। दिपांशी सिंह के परिजनों को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उनके निवास पर पहुच रहे है।

दिपांशी के आवास पर उन्हे और उनके परिजनों को बधाई देने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश प्रधान ने कहा कि दिपांशी सिंह शुरू से ही प्रतिभावान लडकी है। सांस्कृतिक परमपराओं की दुनियां में उनका यह पहला कदम है। उन्हे पूरा भरोसा है कि वे अपने जीवनकाल में भारत की संस्कृति को दुनियां के कोने कोने तक पहुँचाने में अपना पूरा सहयोग देगी। अन्य क्षेत्रवासियों का यह कहना था कि दिपांशी शुरू से ही काफी व्यवाहर कुशल लड़की है। जिसने स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही अपने भीतर की छिपी प्रतिभा को लोगांे के बीच लाने का काम शुरू कर दिया है। निश्चित ही वह अपने जीवनकाल में उंचा मुकाम हासिल करेगी। आपकों यह भी बता दें कि उनके पिता वीर सिंह अपनी युवा अवस्था से क्षेत्र के सामाजिक कार्यो में अपना पूरा सहयोग करते रहे है। दिपांशी भी अपने पिता को अपना प्रेरणा-श्रोत मानती है।

https://jansamvadonline.com/common-man-is-trapped-in-the-trap-of-cheating-by-telecom-companies-sanjay-kanojia-kaddu-bhai/in-context/bureau/