देहरादून, 3 मई : यमकेश्वर ब्लॉक के किमसार न्याय पंचायत में शूट की गई गढ़वाली फीचर फिल्म “पधानी जी “ दिनांक 05 मई 2023 (शुक्रवार) ऋषिकेश रामा पैलेस में लगाई जा रही है। यमकेश्वर निवासी जितने भी लोग यदि वो फिल्म देखना चाहते हैं। उनको पहला शो जो कि सुबह 10 बजे से चालू होगा उन्हें यह शो निशुल्क देखने को मिलेगा ! ये घोषणा ज़िला पंचायत सदस्य आरती गौड़ द्वारा की गई है। इस फिल्म की शूटिंग यमकेश्वर, टिहरी व देहरादून में की गई है। जिसमे आपको बड़े पर्दे पर डांडा मंडल की खूबसूरत वादियों से लेकर किमसार इंटर कॉलेज के बच्चों को भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग हेतु दो महत्वपूर्ण नीतियां लाई है। जिनमें सेवा सेक्टर नीति के तहत फिल्म उद्योग में उपयोग होने वाले उपकरणों एवं सेवाओं को शामिल किया है। जबकि दूसरी नीति में फिल्म सिटी व उद्योग आधारित कार्यों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने विशेष ध्यान रखा है कि क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए गढ़वाली, कुमाऊँनी फिल्मों को मिलने वाले अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव रखा गया है।
गढ़वाली फीचर फिल्म “पधानी जी” फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक अशोक चौहान व मुख्य कलाकार घनानंद गगोडिया सतेश्वरी भट्ट, पन्नू गुसाईं, रमेश रावत, प्रशांत, मिनी उनियाल, शिवानी भंडारी, गौरव गैरोला, चंद्रवीर गायत्री आदि है।
क्यों हुई तीर्थनगरी ऋषिकेश शर्मसार जानने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका स्टाफ, युवक पर टूट पड़े बीच बाजार
गढ़वाली साहित्यकार,रंगकर्मी व चर्चित अभिनेता मदन डुकलान व धारकोट (किमसार) के युवा उद्यमी व समाजसेवी अरुण शर्मा (मारवाड़ी) ने फिल्म के निर्माता अशोक चौहान की प्रशंसा करते हुए, क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज वह अपने सीमित साधनों द्वारा फिल्मों के माध्यम से अपनी बोली-भाषा के सरक्षण- संवर्धन के लिए प्रयासरत हैं, हमें उनके उत्साह वर्धन के लिए यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। जिससे आने वाले समय में अन्य लोग भी इस क्षेत्र में आगे आये।
फिल्म का प्रोमो देखने के लिए नीचे दिये लिंक को क्लिक करें।
https://youtube.com/watch?v=mEnylC2dpp4%3Flist%3DRDmEnylC2dpp4