देहरादून, प्रसार भारती प्रादेशिक समाचार एकांश आकाशवाणी देहरादून के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर बुद्धवार व वृहस्पतिवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की जाती हैं जिसमे एक भाग्यशाली विजेता को प्रमाण पत्र दिया जाता है। आकाशवाणी देहरादून ने वृहस्पतिवार प्रश्नोत्तरी श्रृंखला में दांडी मार्च क्यो शुरू किया गया  प्रश्न पूछा गया था जिसका सही जवाब नमक कानून तोड़ने के लिए था इस का सही जवाब राजकीय इण्टर कालेज मरोडा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत शिक्षक पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दिया उन्हें इस आयोजित क्विज का विजेता घोषित किया और आकाशवाणी देहरादून के उप निदेशक (समाचार) राघवेश पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया हैं।

      डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को आजादी का अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता होने पर जिला पंचायत सदस्य, भुतसी सकलाना आशा रावत ने क्षेत्र में आने पर डॉ सोनी को सम्मानित किया। कहा जिस प्रकार से डा सोनी द्वारा शिक्षण कार्य के साथ समाज में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही काबिलेतारीफ हैं ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने जन जन को जागरूक व प्रेरित करने का जिम्मा लिया हैं निश्चित ही आनेवाले समय में डॉ सोनी द्वारा किये जा रहे कार्य समाज में एक उदाहरण होगा।   

  समाजसेवी तीरथ सिंह रावल ने वृक्षमित्र डॉ सोनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने शिक्षा के साथ समाज में पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई हैं उनके द्वारा शुरू किया गया पौधा उपहार में भेंट करने व जन्मदिन पर पौधे लगाना जन जन की चाहत बन गई हैं मुझे खुशी है कि हमारे क्षेत्र में डॉ सोनी जैसे शिक्षक व पर्यावरणविद् हैं जिनका जीवन दूसरों के लिए समर्पित हैं। वृक्षमित्र डॉ सोनी कहते हैं प्रकृति ने मेरा जीवन जनहित के कार्यों के लिए बनाया हैं जिसके लिये में विगत कई वर्षों से अपने अध्यापन कार्य के साथ समाज सेवा का कार्य कर रहा हूँ मैं आकाशवाणी देहरादून दून का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी क्विज शुरू किया और जिसमे मुझे विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ हैं। कार्यक्रम में गोपाल सिंह, राकेश सिंह व अन्य थे।

https://jansamvadonline.com/salute-to-the-spirit-of-doon-university/in-context/bureau/