4 मई 2025, देहरादून, जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन की एक आम सभा जैन धर्मशाला गांधी रोड पर रविवार को संपन्न हुइ। जिसमें नई कार्य करणी का चुनाव हुआ चुनाव अधिकारी सुधीर जैन एवं राजकुमार अरोड़ा ने चुनाव संपन्न कराया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में प्रधान विवेक अग्रवाल उप प्रधान सुधीर अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, मंत्री धन प्रकाश गोयल, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप नागलिया, सर्व समिति से चुने गए।
कार्यकारणी में संरक्षक सुधीर कुमार जैन सदस्य कार्यकारिणी मोहनलाल विरमानी, ज्ञान प्रकाश, श्याम अरोड़ा, राजेंद्र वाधवा, मोहित मित्तल, आयुष जैन, हरि ओम महावर, दीपक तायल, सौरव भटनागर, सुरेंद्र गोयल, रितेश अग्रवाल, अभी ठाकुर चुने गए इसके अलावा विशेष आमंत्रित मे अनिल कुमार गोयल , राजकुमार अरोड़ा, और मुनीष विरमानी को लिया गया।
नवनिर्वाचित प्रधान विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस साल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अपने मेंबर्स के लिए मेडिकल फ्री चेकअप कैंप लगाएगी, पांच दिवसीय योगा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें मधुमेय और उच्च रक्तचाप से संबंधित योगासन सदस्यों एवं उनके परिवारों को सिखाए जाएंगे।
12 सितंबर को उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शनों का भी संस्था अपने सभी मेंबर्स के लिए उचित व्यवस्था करवाने की कोशिश करेगी। 70 वर्षी ऊपर की आयु के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड एवं फ्री मेडिकल चेकअप की भी सुविधा इस साल संस्था करवाएगी।
गत वर्ष में दिवंगत हुए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं सदस्य गणों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया।