देहरादून, जिलाधिकारी व अध्यक्ष विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय ट्रस्ट की अध्यक्षता में महाविद्यालय के संचालन और विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सचिव राम प्रसाद थपलियाल द्वारा विद्यालय संचालन में आ रही बाधाओं और विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु संदस्यों से पहल की। उन्होंने अवगत कराया कि महाविद्यालय में इन्फ्रास्क्ट्रक्चर (अवसरचना) की बहुत कमी है। इसके तहत् वित्तीय आपूर्ति के अभाव के कारण संचालन, खर्च मुश्किल हो रहा है, शिक्षक व विद्यार्थियों की संख्या भी कम है और महाविद्यालय में निवास हेतु शौचालय इत्यादि की भी आवश्यकतानुसार कमी है।
  जिलाधिकारी ने ट्रस्ट के सदस्यों को शासन द्वारा विद्यालय के प्रान्तीयकरण में बाधक न्यायालीय वादों के निस्तारण हेतु पूर्व में नियुक्त अधिवक्ता से समन्वय करते हुए प्रभावी पहल करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परिसर में विधायक निधि से निर्मित नवीन कक्ष के प्रयोग करने तथा अध्यापकों को छात्रों की देखरेख हेतु रखने और महाविद्यालय के आर्थिक संसाधनों की वृद्धि हेतु जरूरी प्रयासों को अमल में लाने के सदस्यों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालय ट्रस्ट डीड को अपने पास होल्ड करने के भी सदस्यों को निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के अपर नगर अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिये कि महाविद्यालय में निवासरत् स्टाॅफ व विद्यार्थियों हेतु  आवश्यकतानुसार शौचालय निर्माण करवायें। एक सदस्य की मृत्यु पश्चात रिक्त हुए एक पद को भरने का कार्य भी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बैठक में अनुमोदन किया गया और सदस्यों की कुल संख्या 18 हो गयी। इस अवसर पर बैठक में प्रबन्धक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चौधरी सहित राकेश ओबराय , डाॅ देवेन्द्र प्रसाद जुयाल, विपिन नागलिया आदि सदस्य उपस्थित थे।