पर्वतीय कल्याण समिति (रजि०) मोहनपुर स्मिथनगर प्रेमनगर देहरादून के सचिव वीरू बिष्ट ने माननीय मुख्यमंत्री तीरर्थ सिंह रावत जी से मांग की कि देहरादून में कोविड एम्बुलेंस की सँख्या बढ़ाई जाए। निजी एम्बुलेंस वालों ने लूट मचा रखी है उनके रेट फिक्स किये जाएं।
नॉर्मल एम्बुलेंस के रेट
ऑक्सीजन एम्बुलेंस के रेट फिक्स करे। ताकि आम आदमी से निजी एम्बुलेंस वाले जो मनमाने दाम वसूल रहे हैं उसमे तत्काल रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही देहरादून में तत्काल कम से कम 4 नि:शुल्क शव वाहन लगाये जाये। जिनके नम्बर सार्वजनिक किए जाएं।
कोविड एम्बुलेंस मरीजों को लाने- ले जाने में लगी हैं। ऐसे में जो लोग अपनो को खो रहे हैं उनको ज्यादा परेशान न कर तुरन्त डेथ सर्टिफिकेट देकर शव वाहन उपलब्ध कराया जाये।
ताकि अस्पताल में माहौल भी खराब न हो। अस्पताल की लगातार लापरवाही की वजह से लोगों में सिस्टम को लेकर खासा नाराजगी है।