देहरादून। मिशन-2022 को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल कर चुनाव की तैयारियां शुरू ही करी थी कि सिर मुंडवाते ओले बरस पड़े । भाजपा की सेंधमारी से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला से विधायक राजकुमार के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की चिंताएं बढ़ गईं हैं। अब कांग्रेस चुनाव की तैयारियां छोड आपदा प्रबंधन में जुट गयी है। कहीं भाजपा सेंधमारी के और झटके न दे इसके लिए सोमवार की सुबह उत्तराखंड कांग्रेस के कुछ बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और कुछ शाम को होने वाले हैं।

 सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली पहुंच गए हैं। सूचना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शाम को दिल्ली रवाना होंगे। इन नेताओं की अचानक दिल्ली रवानगी को विधायक राजकुमार के भाजपा में शामिल होने से जोड़कर देखा जा रहा है।