उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा महानायक श्रीदेव जी की 78 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुये दल का 42वाँ स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में मनाया। कार्यक्रम को अध्यक्षता दल के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने की। ऐरी जी ने श्रीदेव सुमन जी को याद करते हुये श्रद्धांजलि दी व उनके संघर्षो को याद किया। दल के स्थापना दिवस पर अपने सबोधन मे काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दल को अब गाँव गाँव तक संगठन को मजबूती करने के लिये कमर कसनी पड़ेगी। अब प्रत्येक पदाधिकारी को अपने जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। सभी पुराने साथियो को दल में सक्रिय करते हुये, उनकी वापसी की जायेगी। राज्य के मुद्दों को लेकर दल हमेशा मुखर रहेगा। दल की रीति-नीतियों और दल के संघर्षो को जन जन तक ले जाने की कार्य योजना के तहत कार्य होगा।


इस अवसर पर श्री चंद्र शेखर कापड़ी, सुरेंद्र कुकरेती, ए पी जुयाल,ब्रह्मानन्द डालाकोटी,मोहन काला, लताफत हुसैन, भुवन जोशी, डी डी जोशी, आनन्द सिलमाना, बहादुर सिंह रावत, रेखा मिंया,जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत,किशन मेहता ,सुनील ध्यानी ,देवेंद्र चमोली, के एन डोभाल दीपक रावत, प्रताप कुंवर,आदि ने विचार रखे,


इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी डी रतूड़ी, डॉ नारायण सिंह जंतवाल,पुष्पेश त्रिपाठी,शांति प्रसाद भट्ट,विजय बौड़ाई, गणेश काला,गीता बिष्ट,राजेश्वरी,किरन रावत, सुलोचना इष्टवाल,कैप्टेन सविता श्रीवास्तव,विपिन रावत,डी डी जोशी, समीर मुड़ेपी, वीरेन्द्र रावत आदि थे।