देहरादून 29 जून : राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना आज चौबीसवें दिवस भी जारी रहा। आज धरने में कल (30 जून तारीख़ के शंखनाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंच कर भागेदारी करने में सहमति जताई। आंदोलनकारियों ने बताया कि जिस तरह ज्ञापन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 61 ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यलय में पहुंचे उम्मीद है इस बार यह संख्या बढ़ सकती है।
आज धरने में बैठने वालों में रानीपोखरी से पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा ,सुधीर नारायण शर्मा , डी बी छेत्री, आदेश शर्मा, गोपाल सिंह गढ़िया, गुरु प्रसाद, देहरादून कंडोली से सावित्री परमार, अपर राजीव नगर से उमा राणा, विमल जुयाल, सूरमा कैंतूरा, सर्वेश्वरी देवी, ललिता कैंतूरा, लक्ष्मी रावत,अनीता रावत, दर्शनी कैंतूरा, रायवाला से लोक बहादुर थापा,उमेद चंद रमोला, प्रेम नगर से प्रभा नैथानी, रमेश रावत, झुमा पुंडीर, सरोजिनी देवी, महेश्वरी राणा, शोभा देवी रयाल, सतेश्वरी पंत,राजेश्वरी चमोला, गोमती पांथरी, प्रमिला ममंगाई, बसंती रतूड़ी, रोशनी खत्री, बसंती नेथानी, भागा देवी, रमेश रावत,अजय उनियाल, क्रांति कुकरेती, अम्बुज शर्मा, विनोद असवाल, प्रभात डडरीयाल, रामपाल सिंह, बलबीर नेगी, सुरेश कुमार, उमेद चंद रमोला आदि मौजूद थे।

क्या हुआ इससे पहले जानने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें

राज्य आन्दोलनकारियों का धरना तेईसवें दिन भी जारी