देहरादून,20 जनवरी: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आज जैसे ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई वैसे ही कुछ संभावित प्रत्याशियों ने बगावत की घोषणा भी कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग विधानसभा से वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी, थराली सीट से मुन्नी देवी शाह, यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से पूर्व दर्जाधारी जगवीर सिह भंडारी, देवप्रयाग विधानसभा सीट से पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट, धनोल्टी से महावीर रांगड, नरेन्द्र नगर से ओम गोपाल रावत और धर्मपुर से वीर सिंह पंवार आदि ने टिकट बंटवारे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने धन-बल का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जन आकांक्षाओं के सम्मान में विधान सभा चुनाव में खड़े होंगे व इसका जबाब देंगे। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सचिव सूरज घिल्डियाल द्वारा भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे कर डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात भी आ रही है। बाकि कुछ और जगहों में भी सुगबुगाहट तो है मगर संपर्क न हो पाने के कारण पुष्टि नहीं हो पायी ।