उत्तराखंड पुलिस के दारोगा अमित कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वर्तमान में वह जीआरपी रुड़की में तैनात थे। जहां कई दिनों से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे थे। आज उनके निधन की खबर मिलने से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।वह ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे। इधर, बताया जा रहा है कि दारोगा को वैक्सीन भी लग गई थी। लेकिन संक्रमण ज्यादा होने से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल पेज पर दारोगा की कोरोना से मौत की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि…. “हम, जनपद हरिद्वार के GRP रुड़की में तैनात अपने परिवार के एक कर्मठ और बहादुर योद्धा उपनिरीक्षक अमित कुमार जी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में अमित कुमार जी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। हम उनके व उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।