देहरादून, 13 फरवरी : उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखण्ड में हो रहे संवैधानिक अधिकारों के हनन, छात्रों, बेरोजगार नौजवानों पर हुए लाठी चार्ज एवं मुकदमा दर्ज करने के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन परषित किया। पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तराखण्ड सरकार एवं पुलिस प्रशासन उत्तराखण्ड में नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का खुल्ला उल्लंघन कर रहें हैं। उन्होंने दिनांक 08- 09 फरवरी को बेरोजगार संघ द्वारा पेपर लीक मामले में सी०बी०आई० से जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क के गेट पर शांति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे थे मगर अर्ध रात्रि में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाया गया। जिससे आक्रोशित होकर दिनांक 09 फरवरी को हजारों की संख्या में छात्र नौजवान सड़को पर उतर गए। जिसके बाद सरकार द्वारा युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज करवाया गया, और गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज कर 13 छात्रों को जेल भेज दिया गया है। उक्त के सम्बन्ध परिवर्तन पार्टी ने विभिन्न मांगे रखीं जिसमें ..

1. तत्काल रूप से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित सभी गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया जाय।

2. आन्दोलन कर रहे छात्रों में दायर मुकदमें तत्काल निरस्त किये जाये।

3. सभी भर्ती घोटालों की सी०बी०आई० जांच मा० उच्चतम न्यायालय की निगरानी में की जाय।

4. 08 व 09 फरवरी की मध्य रात्रि के समस्त दोषी पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही की जाय।


ज्ञापन देने वालों में प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, महासचिव नरेश चन्द्र नौडियाल, उपाध्यक्ष कुल्दीप मघवाल, जिला महासचिव देहरादून सी०पी० शर्मा व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।