उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच की आज वेबिनार में एकता यात्रा की समीक्षा के साथ ही आगामी 15 अक्टूबर को शासन स्तर पर होने वाली बैठक की तैयारी पर चर्चा की गई । तय किया गया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 8 नवम्बर को शहीदों का सपना साकार होना कितना जरूरी विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न वेबिनार में तय किया गया कि शासन स्तर पर होने वाली बैठक में विकास में बाधक हड़ताल के कारणों की समीक्षा करते हुए चिन्हित कारणों के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करने पर बल दिया जायेगा । जिन हड़तालों को लेकर जनहित याचिकाएं लगी उनकी अधावधिक स्थिति पर भी विचार किया जाएगा । हर तीसरे माह कार्मिक संघों और विभागाध्यक्षों के बीच बैठको का आयोजन सुनिश्चित कराया जायेगा । इसके अलावा कार्मिकों के पदोन्नति जैसे रूटीन के मामलों के निस्तारण हेतु
सीटीजन चार्टर की तर्ज़ पर समयबद्ध एवं जवाबदेपूर्ण व्यवस्था बनायी जायेगी ।
वेबिनार का संचालन एकता मंच के महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने किया । वेबिनार को सीताराम पोखरियाल, प्रदीप पपनै, विजय तिवारी, नरेश भट्ट, वीरेंद्र रावत आदि ने सम्बोधित किया ।

 

उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच आज करेगा राधा रतूड़ी से भेंट

 

#ramesh_chader_pande  #उत्तराखंड_कार्मिक_एकता_मंच  #ukem