चंडीगढ़,21 मार्च: उत्तराखंड जन चेतना मंच रजिस्टर्ड चंडीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन परिसर सेक्टर 29 चंडीगढ़ में छठवें रक्तदान शिविर का आयोजन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 के सहयोग से किया गया अथवा मंच द्वारा अपने बीते हुए कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विक्रम बिष्ट प्रधान गढ़वाल सभा चंडीगढ़ द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र शर्मा संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा चंडीगढ़ एवं अन्य विशेष अतिथियों में श्री करण सिंह पवार, सतीश जोशी, रघुबीर सिंह पवार, अनिल शर्मा, शक्ति प्रकाश देशवाली, रवि रावत, विक्रम पुंडीर, बसंत सिंह अधिकारी, कुलवीर बिष्ट, स्वरूप सिंह रावत, रणजीत भंडारी, सुरेंद्र रावत, प्रणव चमोली, किशोरीलाल बडोनी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, एवं अन्य कई गणमान्य लोगों को ट्राइसिटी चंडीगढ़ द्वारा सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषित वितरण किए गया।

विकास के नाम पर कैसे हो रहा है उत्तराखंड का विनाश जानने के लिए क्लिक करें ..

https://jansamvadonline.com/uttarakhand/uttarakhand-sacrifice-of-forests-in-the-name-of-development/

इस रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के लोगों युवाओं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं 142 यूनिट रक्तदान करके कई मासूम और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में अपना अहम योगदान दिया । अंत में मंच के पदाधिकारियों श्री सत्य प्रकाश सेमवाल, दीपक अस्वाल, विक्रम बिष्ट, हुकुम सिंह रावत, दीपक भट्ट, दयानंद बड़थ्वाल, ज्वाला भंडारी, कैलाश भदूला, सोहन गुसाईं, अजित रावत, अनिल पवार, अनूप रावत, सोम प्रकाश कुकरेती, शंकर सिंह पवार, महेंद्र रावत, संजीव बेंजवाल, नरेश तिवारी, द्वारा उपस्थित सभी रक्त दाताओं एवं गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया ।

#Uttarakhand_Jan_Chetna_Manch #Chandigarh #Garhwal_Bhawan_Chandigarh #Government_Medical_College_and_Hospital