देहरादून,18 जनवरी, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों पर मंथन करने में जुटे हुए हैं। छोटे-बड़े कई दलों ने कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी। आज बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने 70 में से अभी 37 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने गंगोत्री से बुद्धिलाल, बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल, थराली से गितेश कोशियाल, कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह, केदारनाथ से प्रवीण प्रधान, रुद्रप्रयाग से दीपक आनंद, चकराता से भीष्म दत्त वर्मा, विकासनगर से अशोक सिंह, सहसपुर से योगराज, मसूरी से अशोक पंवार और डोईवाला से धीर सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है।

https://jansamvadonline.com/poltics/punjab-elections-aam-aadmi-party-made-bhagwant-mann-the-face-of-chief-minister/
aam aadmi party made bhagwant mann the face of chief minister in punjab

इसके अलावा ऋषिकेश से बृजमोहन राजभर, ज्वालापुर से शीश पाल सिंह, भगवानपुर से सुबोध राकेश, झबरेड़ा से आदित्य ब्रजवाल, पिरान कलियर से सुरेंद्र सैनी, मंगलौर से सरवत करीम अंसारी, खानपुर से रविंद्र पनियाल, लक्सर से मो. शहजाद, हरिद्वार ग्रामीण से दर्शन लाल शर्मा, यमकेश्वर से जोगेंद्र भारती, पौड़ी से राकेश गौडशाली, श्रीनगर से उमेर अंसारी, चौबट्टाखाल से अर्जुन लाल, गंगोलीहाट से दिनेश कुमार, द्वाराहाट से अरंद बल्लभ सति, सोमेश्वर से जगदीश को प्रत्याशी बनाया गया है। panjab

वहीं, जागेश्वर से नारायण राम, चंपावत से राकेश वर्मा, भीमताल से भुवन आर्य, रामनगर से हेम भट्ट, हल्द्वानी से जितेंद्र कुमार, कालाढूंगी से सुंदर आर्य, जसपुर से अजय अग्रवाल, काशीपुर से गगन कांबोज, गदरपुर से जशवंत चौहान, सितारगंज से रविंद्र सिंह पर दाव खेला गया है