देहरादून, 20 जुलाई : केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ की जा रही उत्पीडनात्मक कार्रवाई के विरोध में आज दिनांक 21 जुलाई, 2022 को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में प्रातः 11ः00 बजे क्रास रोड स्थित ईडी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करेगी।

महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा द्वारा बताया कि पार्टी की शीर्ष नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी को ईडी द्वारा समन किये जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की सूचना पार्टी के समस्त पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, मा0 विधायकगण, पूर्व विधायकगण, 2022 के प्रत्याशीगण, जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, अनुषांगिक संगठनो, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों को विभिन्न माध्यमों से पहुचा दी गई है। फ़िर भी किसी को अधिकारिक तौर पर सूचना न मिल पाई हो तो वह किसी भी माध्यम से समाचार मिलते ही पहुचने का कष्ट करे।

उन्होंने सभी साथियों से अपील की कि वह केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही इस कार्यवाही के विरोध में आज सुबह 10:30 बजे तक कांग्रेस भवन पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्त्ता बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

क्यों आक्रोशित हुई उत्तराखंड महिला कांग्रेस जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

घटना के विरोध में उत्तराखंड माहिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

#उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी का आज होगा विशाल प्रदर्शन #कांग्रेस_पार्टी #उत्तराखंड_कांग्रेस #प्रदेश_अध्यक्ष #करन_माहरा #ईडी_कार्यालय #वरिष्ठ_कांग्रेसी_नेता #Congress_Party #Uttarakhand_Congress #State_President #Karan_Mahra #ED_Office #Senior_Congress_Leader #Uttarakhand Congress Party will have a huge performance today