उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने संदीप को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड सरकार पर लगाया बेरोजगारों के शोषण करने का आरोप-

बेरोजगारी से परेशान होकर नंदप्रयाग के मंगरौली गांव के संदीप को प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर मजबूरन आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर कर दिया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आज उत्तराखंड का एक और चिराग बुझ गया है संदीप ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में प्रदेश के मुखिया को मौत का जिम्मेदार ठहराया। पंवार ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि वर्तमान में प्रदेश के तमाम बेरोजगार सरकार की गलत नीतियों के चलते मानसिक रूप से तनाव में है जिस कारण इस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। जबकि आत्महत्या समस्या का हल नहीं है और प्रदेश के युवाओं के इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए एक बार जन्म देने वाले मां बाप के बारे में भी जरुर सोचना चाहिए कि इस घटना से उन पर क्या गुजरेगी।इस घटना के बाद तो वो जीते जी मर जाएंगे।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ प्रदेश की गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा से ही लड़ते आया हैं और आगे भी लड़ेगा।
जब तक आम आदमी आत्महत्या करते रहेंगे तब तक बदलाव नहीं आ सकता परन्तु जिस दिन हम इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मिलकर संगठित होकर लड़ेंगे और इन भ्रष्टाचारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देंगे बदलाव तब आएगा। बहुत दुःख हुआ जब तुम्हारा ये स्टेटस देखा और उसमें वन दरोगा की भर्ती का जिक्र भी किया हुआ है हम पूरी कोशिश करेंगे और अंत तक इस भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ेंगे। यही हमारे पूरे उत्तराखंड बेरोजगार संघ की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी और झूठे मुकदमों के बाद तनाव में आए तमाम बेरोजगारों से यही कहना चाहूंगा कि आप सभी इस प्रकार के कदम ना उठाएं।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर संदीप भाई की आत्मा को शांति दें एवं अपने चरणों में स्थान दें और इस दुःख भरी घड़ी में परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

#unemployment #mangrauli_village #nandprayag #sandeep