देहरादून, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने दून महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने एडमिड नाबालिग रेप पीड़िता और उसकी नवजात बच्ची से मुलाकात की। साथ ही दोनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
  बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी दून महिला अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उषा नेगी ने नाबालिग रेप पीड़िता से मुलाकात कर उसे हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि समाज में लड़कियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही वे सरकार से अनुरोध करेंगी कि ऐसे बिल को तुरंत पास किया जाए, जिससे अपराधियों में डर का माहौल बन सके।
कहाँ करी महिला ने आत्महत्या यह भी पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/suicide-at-sudhowala.html

 रेप पीड़िता और उसकी नवजात बच्ची के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिये उषा नेगी ने कहा कि उन्हें सही हाथों मे संरक्षण दिया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि वे सरकार से बात करेंगी। साथ ही उनके माध्यम से जो भी सहायता होगी वो प्रदान की जाएगी। बता दें कि बीते सोमवार की सुबह एक युवती 17 साल की नाबालिग को लेकर दून मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता के साथ आई युवती ने नाबालिग के साथ रेप होने की बात कही थी। फिलहाल मां और नवजात दोनों स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी दून महिला अस्पताल पहुंची और दोनों से मुलाकात की।