तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक |
रुद्रपुर, जनपद मे छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे बढाने व मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन 16 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रथम बार रूद्रपुर स्टेडियम मे किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी सामन्जस्य बनाते हुए कार्निवाल को सफल बनाने हेतु तत्परता से कार्य करे। उन्होने जनपद के विभिन्न प्राईवेट स्कूलो के प्रबन्धको, प्रधानाचार्यो व संगीतध्डांस टीचरो से सहयोग की अपील करते हुए कहा कार्निवाल को सफल बनाने हेतु वे भी अपने सुझाव दे ताकि उनके सुझावो का इस्तेमाल करते हुए कार्निवाल को भव्य मनाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया 16 फरवरी को कार्निवाल का सुभारम्भ किया जायेगा जिसमे सुभारम्भ से पहले गॉधी मैदान से स्टेडियम तक भव्य सांस्कृतिक झांकियो का आयोजन विभिन्न विद्यालयो के बच्चो द्वारा किया जायेगा साथ ही कूमायूंनी परिधान मे महिलाओ द्वारा कलश यात्र भी निकाली जायेगी। उन्होने बताया संगीत व डांस प्रतिस्पर्धा का प्रथम व द्वितीय चरण तहसील स्तर पर किया जायेगा तथा फाईनल राउण्ड रूद्रपुर स्टेडियम के मंच पर सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कार्निवाल मे वॉलीवुड नाईट, कवि सम्मेलन, सूफी नाईट, फोटोग्राफी, वॉल पेंटिग, ड्राईग, कूकिंग के साथ-साथ हरिपुरा बौर जलाशय मे वॉटर स्पोर्टस सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा इस प्रतियोगिता मे विद्यालय के बच्चो के साथ-साथ अन्डर 20 तक के कोई भी बच्चे प्रतिभाग कर सकते है ताकि सभी लोगो को आगे बढने हेतु मंच दिया जा सके।
कहाँ जांचा गया भविष्य की स्मार्ट क्लासरूम का प्रजेन्टेशन /डैमो जनाने के लिए क्लिक करें
बैठक मे एमएनए जयभारत सिंह, सीटीओ भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पूजा पाण्डे, एआरटीओ पूजा नयाल, एसडीएम युक्ता मिश्र, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा, जीएम उद्योग सीएस वोहरा, जेसीज पब्लिक स्कूल के यशपाल शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, संगीत व डांस टीचर उपस्थित थे।
कहाँ जांचा गया भविष्य की स्मार्ट क्लासरूम का प्रजेन्टेशन /डैमो जनाने के लिए क्लिक करें
बैठक मे एमएनए जयभारत सिंह, सीटीओ भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पूजा पाण्डे, एआरटीओ पूजा नयाल, एसडीएम युक्ता मिश्र, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा, जीएम उद्योग सीएस वोहरा, जेसीज पब्लिक स्कूल के यशपाल शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, संगीत व डांस टीचर उपस्थित थे।