अल्मोड़ा 25 सितम्बर , उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने अपने अधिकारिक बयान में प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री होने की हनक के चलते, उनके द्वारा एक ईमानदार अधिकारी के साथ की गई इस तरह की ओछी हरकत से, उन्हें नेनिसार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किये गये अत्याचार की यादें ताजा करवा दीं । उपमा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी0सी0तिवारी ने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र नानिसार, डाडाकाण्डा, बबुरखोला एवं मजखाली का पूरा क्षेत्र आज भी प्रभावशाली भू-माफियाओं की अराजकता से त्रस्त है किन्तु मजाल है कि इस मामले में क्षेत्रीय विधायक ने किसी के खिलाफ़ “चूं” तक की हो. मंत्री होने बावजूद वह अब तक इस मामले में मौन क्यों हैं ?
उपपा की सक्रिय युवा नेत्री सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी किरन आर्या ने कहा कि नानिसार-जमीन-आन्दोलन चेत्र कि भोली भाली जनता से बड़ी-बड़ी बातें कर, राजनीतिक लाभ उठाने के वावजूद आज तक न तो श्रीमती रेखा आर्या ने और न ही उनकी सरकार ने नानिसार की जमीन आवटंन रद्द करने की दिशा में कोई कदम उठाया और न ही काग्रेंस सरकार द्वारा ग्रामीणों पर लगाये गये झूठे मुकदमें वापस लिए. सत्ताधारी दल कि विधयिका व मंत्री होने के नाते उनकी यह नेतिक जिम्मेदारी बनती थी कि वह इस मसले में अपना या अपनी सरकार का कोई दृष्टिकोण सामने रखती । युवा नेत्री ने कहा आज भी सोमेश्वर क्षेत्र के डाडाकाण्डा में दिल्ली के एक अधिकारी की शह पर अतिक्रमण व गुण्डागर्दी का खुले आम खेल चल रहा है मगर शासन-प्रशासन और माननीया मंत्री जी को उनके खिलाफ़ FIR लिखवाने का समय नहीं मिल पा रहा है उपपा नेत्री ने कहा कि मंत्रीयों को यह गलतफहमी नही होनी चाहिए कि चुनाव जीतने के बाद जनता उनकी हरकतों और माफियाओं को दिये जा रहे उनके सरक्षण से अनजान है। परिवर्तन पार्टी ने आरोप लगाया है कि सोमेश्वर विधानसभा में ‘‘नानिसार‘‘, ‘‘मजखाली‘‘ ‘डाडाकाण्डा‘‘ बबूरखोला एवं उत्तराखण्ड में प्राकृतिक संसाधनों, सम्पत्ति एवं जमीनों की लूट में लगे दोनों ही राष्ट्रीय दल कांग्रेस व भाजपा अपनी राजनीति रोटियां सेंक रहे है। उपपा ने प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि दम है तो इस मामले की उच्च-स्तरीय जॉच करावये और चेत्र की जनता से की गई वादाखिलाफी के चलते मंत्री रेखा आर्या से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र ले,

#pctiwari #uttarakhandpariwartanparty #kiranaray #harishrawat #rekhaaray #nenisaar #upp