देहरादून, 19 जून 2023, राज्य अधीन सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर संयुक्त राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों का धरना आज 15वें दिन भी जारी रहा।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार 10% आरक्षण व चिन्हिकरण को लेकर राज्य आंदोलनकारियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने सरकार से कहा कि सरकार वास्तव में अगर राज्य आंदोलनकारी की हितेषी है तो भर्ती कैलेंडर जारी करने से पहले या तो अध्यादेश लाए अथवा शासनादेश जारी करें।
आज धरने पर उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय महामंत्री नवीन नैथानी व केंद्रीय प्रवक्ता लाखन सिंह चिलवाल, कार्यक्रम के संयोजक क्रांति कुकरेती प्रवक्ता अंबुज शर्मा, मोहन सिंह रावत,सावित्री पवार, प्रमोद उपरेती, एकादशी देवी, दुर्ग बहादुर क्षेत्री, प्रभात डंडरियाल,सुनीता देवी, डीएस पंवार, उक्रांद के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रवीण पुरोहित आदि बैठे।

अब तक क्या हुआ जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें …….

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों की महाबैठक में पारित हुए प्रस्ताव