देहरादून, दिनांक 17-अक्टूबर को भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बारिश की परवाह किया बिना ही अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रातः 11-बजे गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर हिमाचल क़ी तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करने क़ी मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।
हाथो मे- “सशक्त भू -कानून लागू करो“, “2018 का भू कानून निरस्त करो” , “उत्तराखण्ड सरकार होश मे आओ“, “होश मे तुमको आना होगा- भू कानून लाना होगा” जैसे बैनर/पोस्टर के साथ तख्ती लेकर जबरदस्त नारेबाजी की ।
प्रदर्शन कर रहे वक्ताओं ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने कमेटी बनाकर खुद ही उसका दुबारा संज्ञान नही लिया और ना ही अभी तक किसी मन्त्री को जिम्मेदारी दी गई अगर सरकार को इस मामले में कुछ नहीं करना है तो तत्काल इस कमेटी को भंग कर दिया जाय।
संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कहा कि अब प्रदेश क़ी जनता पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है और अपनी भूमि को बचाने के लिए हिमाचल क़ी तर्ज पर सशक्त भू -कानून लागू करवाने के लिए पूरी ताकत के साथ आवाज उठायेगी । मोर्चे के साथियों ने बताया कि आगामी 30-अक्टूबर को पुन: गाँधी पार्क के मुख्य द्वार पर सामूहिक धरना / प्रदर्शन किया जायेगा , उन्होंने सशक्त भू -कानून की मांग को लेकर आन्दोलनरत सभी संगठनो को प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया ।
आज प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निर्मला बिष्ट, जगमोहन सिंह नेगी, रोशन धस्माना, सुरेश नेगी, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, उषा भट्ट, मनीष पाण्डे, आशीष नौटियाल, भुवनेश्वरी कठेत, सौरभ सेमवाल ,विजय केन्तूरा, पदमा गुप्ता, सरला रावत, शान्ता नेगी, कमलेश्वरी बडोला, विमला,उषा भट्ट, पंचमी रावत , मंजू, सुशीला अमोली, गुरदीप कौर, सरोज चौहान, सुमन भण्डारी, प्रभात डण्डरियाल, सरोज रावत, आशीष गोसाई, सागर ,धीरज ,आकाश ,हिमांशु गोलू, तरुण ,तेजवीर आदि भी शामिल थे ।