देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार के वायदे के साथ सत्तासीन हुए पिछले 7सालों में रोजगार देने के बजाय रोजगार में लगे लोगों का ही रोजगार छीनने का ही काम किया है परिणाम स्वरूप आज देश में बेरोजगारी भयावह स्थिति तक पहुंच गई है ।बेरोजगारी का आंकड़ा आज 15 करोड़ से अधिक हो चुका है ।बेरोजगारों में आत्महत्या की प्रवृति पहले से कई गुना अधिक हुई है । इसीलिये देश के बेरोजगारों ने मोदीजी का जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए बेरोजगारी के लिए अब तक के सबसे ज्यादा दोषी सरकार को जनता के मध्य बेनकाब किया है ।
सके ताकि बेरोजगार युवाओं को लग सके उनकी बेरोजगारी के लिए और कोई नहीं इस सरकार की कोरपोरेट तथा साम्प्रदायिक ,विभाजन कारी नीतियां ही जिम्मेदार हैं ।आज देहरादून में उनकेजन्मदिन के अवसर दीन दयाल उपाध्याय पार्क में विभिन्न राजनेतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने बेरोजगार दिवस के रूप मनाया । आज 15 करोड़ से भी अधिक युवा बेरोजगार हो गए है लेकिन देश के प्रधानमंत्री जी इस विषय पर गंभीर नही है बल्कि आये दिन जनविरोधी नीतियों आम जनता पर थोप रही है । आज केंद्र सरकार लगातार विधेयकों के माध्यम से श्रमिको , किसानों , बेरोजगारों पर हमले करती जा रही है। निर्दोषों तथा जनतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे लोगों का दमन जारी है ।भाजपा व मोदी भक्त जन्मदिन को इस तरह पेश कर रहे जैसे मोदी ने इस देश की तमाम समस्याओं का समाधान निकाल दिया हो इसलिए भी इन अन्धभक्तो को चेताने के लिए बेरोजगारों का यह आह्वान जरूरी हो गया था ।इस अवसर पर बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर सीपीएम , सीपीआई( एम एल ), पीपुल्स फोरम उत्तराखंड, एसएफआई, जनसंवाद समिति,जनवादी महिला समिति,परिवर्तनकामी छात्र संगठन, लोक दस्तक, सीटू, जनहस्तक्षेप, नौजवान भारत सभा,उत्तरांखड आंदोलकारी सयुंक्त परिषद आदि संगठनो से जयकृत कंडवाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, इंद्रेश मैखुरी, इंदु नोडियाल, जितेंद्र भारती, कैलाश , भार्गव चंदोला, सतीश धोलाखडी, हिमांशु चौहान, नितिन मलेठा ,अमन कण्डारी, मोहित,निखिल, अनुराधा, राजेन्द्र पुरोहित, शंकर गोपाल, त्रिलोचन भट्ट, विजय भट्ट, अनन्त आकाश, प्रिया, रवीना, सरोज जोशी, विकास, नीतीश, अर्जुन रावत, अंकित रावत, रवींद्र पुरोहित, भगवन्त पायल,गणेश डंगवाल,आरिफ़ खान,अम्बुज शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभा का समापन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री सुरेंद्र अग्रवाल ने किया ।
#supriya_bhandari #davpg_college #himanshu_chauhan #sfi berojgar sangh