राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना आज बारहवें दिवस भी जारी रहा।
धरने के समर्थन में पहुंचे उक्रांद नेता शान्ति प्रसाद भट्ट ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की अनदेखी बन्द करे वरना इसके गम्भीर परिणाम होंगे।
आज धरने पर बैठने वालों में पुष्पलता सिलमाना, पुष्पा बहुगुणा, रेनु नेगी, निर्मला बिष्ट ,क्रान्ति कुकरेती, शैलेंद्र राणा, विमल जुयाल, अम्बूज शर्मा, प्रभात डंडरियाल ,शीशपाल पोखरियाल ,राजेंद्र बिष्ट लताफ़त हुसैन , सतीश धौलाखंडी ,कमलेश खंतवाल शैलेश गुलेरी , हरीश पन्त, शैलेश गुलेरी आदि शामिल थे।