राज्य निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाली उक्रांद आज अपने ही चक्रव्यूह में फंसी हुई है। उसके ज़्यदातर पदाधिकारी उम्र दराज हो चले हैं। राज्य गठन के बाद जहाँ अन्य दलों ने अपनी नई सेना को तैयार कर संग्राम में उतारा तो वहीँ उक्रांद के नेता अपने आंदोलन के इतिहास के गीत ही लोगों को सुनते रहे। शुरुआत में जिसका फल जनता ने उन्हें दिया भी मगर व्यक्तिगत स्वार्थों की लड़ाई, ढुलमुल रवैये, सत्ता के आकर्षण और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते वह अपनी प्रासंगिकता खोती चली गई। अंततः 22 साल गर्त में आने के बाद उन्हें समझ में आ ही गया कि दल में बिना गर्म खून को जोड़े अब आगे राजनितिक लड़ाईयां नहीं जीती जा सकती। शायद इसी सोच को लेकर उक्रांद ने ये क्रांतिकारी कदम उठाया है और सही मायनों में राष्ट्रीय दलों का विकल्प तलाशते राज्य को इसकी जरुरत भी थी।

देहरादून, 21 अप्रैल: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने तत्काल प्रभाव से भंग कर दी हैं, प्रेस को सम्बोधित करते हुए ऐरी जी ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान के लिए यह कदम उठाया गया है, दल में सभी सदस्य नए सिरे से अपना सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे। उसके बाद उन्ही में से वार्ड, ब्लॉक से लेकर जनपद व केंद्रीय स्तर तक जिम्मेदारी सदस्यों ही दी जायेगी। इस अवसर उन्होंने कहाँ कि आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में दल मजबूती के साथ तैयारी करेगा।

प्रेस के सवाल का जबाब देते हुए ऐरी ने कहा कि चम्पावत के विधायक द्वारा विधानसभा से त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री लिए सीट खाली करने पर चुनाव होना सुनिश्चित हो गया है और उक्रांद पूरी ताकत के साथ चम्पावत का उपचुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि चंद्र प्रकाश जोशी व् सम्राट सिंह पंवार को अनुशासनहीनता के चलते छः वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है अतः कार्यालय का प्रभार अब बहादुर सिंह रावत संभालेंगे। आगामी कार्यकारिणी के लिए दल द्वारा संचालन समिति का गठन भी काशी सिंह ऐरी जी के अध्यक्षता में हो चुका है जिसमें दिवाकर भट्ट, बी डी रतूड़ी, नारायण सिंह जंतवाल, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेंश त्रिपाठी, खड़क सिंह बगढ़वाल, चंद्र शेखर कापड़ी, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, आनंद सिंह असगोला, किशन मेहता संयोजक सचिव हरीश पाठक, सुरेन्द्र कुकरेती, ए पी जुयाल, ललित बिष्ट, डॉ0 शैल शक्ति कपरुवाण, डी डी जोशी, वी के ओली, प्रताप शाही, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, जे पी उपाध्याय मिडिया प्रभारी विजय बौडाई, प्रमिला रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट को नियुक्त किया है ।

https://jansamvadonline.com/uttarakhand/uttarakhand-the-existence-of-protected-wildlife-is-in-danger-due-to-forest-fire/

tag #Ukd #Chakravyuh #Uttarakhand Kranti Dal #Kashi Singh Airi #Divakar Bhatt #BD Raturi #NarayanSinghJantwal #Trivendra Singh Panwar #Pushpensh Tripathi #Harish Pathak #SurendraKukreti #AP Juyal #LalitBisht #Dr Shail ShaktiKapurwan #D D Joshi # V K Oli #उक्रांद #चक्रव्यूह #उत्तराखंड क्रांति दल #काशी सिंह ऐरी #दिवाकर भट्ट #बी डी रतूड़ी #नारायण सिंह जंतवाल #त्रिवेंद्र सिंह पंवार #पुष्पेंश त्रिपाठी #हरीश पाठक #सुरेन्द्र कुकरेती #ए पी जुयाल #ललित बिष्ट #डॉ0 शैल शक्ति कपरुवाण #डी डी जोशी# वी के ओली