देहरादून, 20 सितम्बर: नगर निगम पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर आयुक्त से मुलाकात कर शहर में व्याप्त अस्वच्छता के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जहाँ आज पूरा देश मोदी जी के स्वछता अभियान को जोर शोर से आगे बड़ा रहा है वहीँ नगर निगम देहरादून द्वारा अनुबंधित चेन्नई की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियां वार्डों में कार्य करने में लगातार असफल हो रही है। कई वार्डों में तो हफ़्तों-हफ़्तों गाड़ियां कूड़ा कलेक्शन के लिए नहीं पहुंच रही हैं जिससे सभी पार्षदगणों को क्षेत्रवासियों के तीव्र रोष का सामना करना पढ़ रहा है ।

प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि जब यह अनुबंधन किया गया था तब उस समय कंपनी द्वारा कहा गया था कि हम हर वार्ड में छोटी छोटी गलियों के लिए भी छोटी गाड़ियां लगाएंगे, परंतु अभी तक 100 वार्ड तो दूर की बात है ! 60 वार्डों में भी संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं हो पा रहा है। इधर कंपनी के अधिकारी गुमराह निगम के अधिकारियों को गुमराह कर पार्षदों से संतुष्टि पत्र ना लेकर वार्डों के मोहल्लों कार्यरत एनजीओ, समितियों और सोसाइटी से संतुष्टि पत्र ले कर जमा कर रहें हैं। अगर यह सब ऐसा ही चलना है तो उनके पार्षद होने का क्या औचित्य रह जाता है ?

उन्होंने नगर आयुक्त से निवेदन किया गया कि जनमानस से जुडी इन सभी बातों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए, शहर के सभी वाडो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करवाया जाए, जिससे आम जनमानस को सुविधा प्राप्त हो सके और जो वार्डों में मोहल्लों में दाएं बाएं खाली प्लॉटों में गलियों में नालियों में कूड़ा डाल रहे हैं उस से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन डोर टू डोर कूड़ा उठाने की सर्विस सही हो जाएगी उस दिन सभी घरों से कूड़े का कलेक्शन कंपलसरी (आवश्यक) कर दिया जाएगा । अगर लोगों को निरंतर सुविधा मिलती रहेगी तो लोगों को भी कलेक्शन देने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
ज्ञापन देने वालों में मा0 पार्षद भूपेंद्र कठैत, श्रीमति नंदिनी शर्मा, अजय सिंघल, संजय नौटियाल, कमल थापा, चुन्नीलाल, योगेश घाघट, विमल उनियाल, महिपाल धीमान , विमल उनियाल,आलोक कुमार, सत्येंद्र नाथ, मनमोहन घनई, मनजीत रावत, सुरेंद्र राणा, रविंद्र शर्मा, महेश नैथानी आदि मौजूद थे।