पांचों लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक कोर्डिनेटरों किया नियुक्त


देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से दो-दो हाथ करने को अब कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने जा रही है। प्रदेश की सभी 70 विधानसभा के प्रत्येक बूथ से 10-10 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। शुक्रवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश प्रशिक्षण कमेटी के अध्यक्ष विजय सारस्वत ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त राष्ट्रीय प्रशिक्षतों, प्रवक्ताओं वराष्ट्रीय नेताओं की और से सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ से 10 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।


फर्जी वोटरों का नाम सूची से हटाने पर होगा फौकस
देहरादून। सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर विरोधी दलों की ओर से बूथों पर की जाने वाली गडबडी रोकने के साथ-साथ फर्जी वोटरों का नाम सूची से हटाने व कांग्रेस विचारधारा के जिन वोटरों के नाम सूचियों से जानबूझ कर काटे गये हैं उन्हें जुडवाने का भी काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं के मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के फार्माे जैसे मैनुअल ऑफ इलेक्शन लॉ के 42बी फार्म, गलत वोटरों को चौलेंज करने को भरे जाने वाले फार्म 14 से लेकर 17 व फार्म 49 सहित सभी प्रकार के फार्मों के विषय में जानकारी दी जायेगी।


प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक लोकसभा कोर्डिनेटरों की नियुक्ति की गई है जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट को टिहरी लोकसभा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र, वरिष्ठ नेता मनीष खण्डूरी को पौडी लोकसभा, एआईसीसी सचिव व विधायक काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार लोकसभा व हरीश कुमार सिंह को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र का कोर्डिनेटर बनाया गया है। सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण कमेटी के सदस्यों को जिलेवार कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत को हरिद्वार, राजपाल बिष्ट को रूद्रप्रयाग व चमोली, महेश प्रताप राणा को देहरादून, रवि बहादुर को पौडी, इंदुमान को अल्मोडा व नैनीताल, खष्टी बिष्ट को बागेश्वर व पिथौरागढ़, बिट्टू कर्नाटक को चम्पावत, ओपी. चौहान को उधमसिहनगर, पूर्व विधायक राजकुमार को उत्तरकाशी, रमेश इंदवान को टिहरी व राजेेश शिवपुरी को कोटद्वार के लिए कोर्डिनेटर बनाया गया है। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रशिक्षण समिति के सदस्य महेश प्रताप राणा, रवि बहादुर सिह, रमेश इंदवान, संदीप चमोली, शरत शर्मा, आयुश नेहरा, नवनीत कुकरेती व अभय कथूरिया आदि उपस्थित थे।