स्कीइंग प्रशिक्षण 30 से 

रुद्रप्रयाग,  जनपद के युवाओं के लिए साहसिक पर्यटन कार्यालय द्वारा 30 जनवरी से स्कीइंग प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्राप्त कर सकता है।
     प्रशिक्षण के लिए घिमतोली, चिरबटिया के युवाओं को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी पर्यटन विभाग से किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है।
           होम स्टे योजना में 22 आवेदन स्वीकृत 
रुद्रप्रयाग,  जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन योजना की बैठक आयोजित हुई। पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना के अन्तर्गत 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 22 आवेदन स्वीकत, वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना के तहत सात आवेदन प्राप्त हुए। 
इनमें छः आवेदन स्वीकत किए गए। इस वर्ष आतिथि तक होम स्टे योजना में कुल 52 व वीर चन्द्र सिंह गढवाली वाहन योजना के तहत कुल 13 आवेदन स्वीकत किए गए हैं। इस अवसर पर सीडीओ एनएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी पी के गौतम, साहसिक अधिकारी सुशील नौटियाल, नाबार्ड डीडीएम अभिनव कापडी, एआरटीओ मोहित कोठारी, जिला महाप्रबन्धक उद्योग पीएस सजवाण, एलडीएम एसएस तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।