देहरादून, राज्य आन्दोलनकारियों के सम्बन्ध में सरकार द्वारा की जा रही हील-हवाली को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा कल दिनांक 19-अक्टूबर, मंगलवार को प्रातः 11-00 बजे शहीद स्मारक पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि अभी तक किसी भी जिले मे चिन्हीकरण क़ी प्रक्रिया व जिला स्तरीय कमेटी का चयन नही हुआ और ना ही शासन स्तर पर राज्य आन्दोलनकारियों के मामलों पर कोई कार्यवाही होती दिख रही है फिर चाहे वह एक समान पेंशन का मामला हो या फिर 10% के अध्यादेश अथवा क्षैतिज आरक्षण का ।

उन्होंने कहा कि आन्दोलनकारियों के 10% एक्ट के मामले में एक तरफ़ तो विधान सभा सत्र के दौरान माननीय मंत्री बंशीधर भगत द्वारा गलत बयानी कर सदन को गुमराह किया जाता है और दूसरी तरफ़ आज तक इस मसले में सरकार द्वारा न तो राजभवन और ना ही कैबिनेट स्तर पर कोई सकारात्मक पहल होती दिखाई दी। इन्हीं सब बिन्दुओं को लेकर कल की बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।

https://jansamvadonline.com/ukds-mohit-dimri-fasts-for-investigation-of-sainik-school-construction-scam/protest/bureau/