वाहन पर लगवा लें फास्टैग, वरना वसूला जाएगा दोगुना टैक्स।

देेेेेेेहरादून वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण खबर आयी है। नए साल से वाहन संबंधी कई नियमों में बदलाव किए जाएंगे। नए साल के नये नियमों में से एक नियम है फास्टैग।अगर वाहन स्वमियों ने अभी तक अपनी गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगाया है, या फिर फास्टैग खाते में बैलेंस नहीं है तो हो जाएं साबधान। अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा लें, या फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करा लें। आपके वाहन में फास्टैग लगा नहीं होने के चलते आपको टोल प्लाजा से गुजरने पर दोगुना शुल्क जमा करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके तहत टोल प्लाजा पर सभी कैश लाइन बंद हो जाएंगी। जिनके वाहनों में फास्टैग नहीं लगा है, उनसे दोगुना टैक्स लिया जाएगा। दोगुना टैक्स देने पर ही वाहन चालक टोल पार कर पाएंगे।फास्टैग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप फास्टैग को बैंक और पेट्रोल पंप से भी खरीद सकते है। बैंक से फास्टैग खरीदते समय आप ध्यान रखें कि जिस बैंक में आपका खाता है उसी बैंक से आप फास्टैग खरीदें।

अगर आप शाकाहारी हैं तो यह आलेख जरूर ही पढ़ें

#फास्टैग #Fastag #टोल प्लाजा