देहरादून, 26 मई – स्पर्श वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई निशुल्क रसोई के दूसरे दिन कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के तीमारदारों को 80 पैकेट भोजन के वितरित किये गए। इस अवसर पर योजना के मुख्य संयोजक संदीप पटवाल ने बताया कि उनके द्वारा दिये गये फ़ोन नंबरों पर सुबह से घंटिया बजनी शुरू हो गईं थी जिसके बाद उनकी टीम के अंदर नए जोश का संचार हो गया और वह दुगनी रफ्तार से कार्य पर जुट गई।
टीम के सदस्य उमेश ने बताया कि सुदूर चकराता से गांधी चिकित्सालय में अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे किसी डोभाल नामक तीमारदार ने उन्हें फोन कर के उन्हें इस काम के लिए साधुवाद दिया और अगले दिन मुलाकात करने की इच्छा भी जताई मगर किसी करीबी के देहांत हो जाने के कारण वह (उमेश) आज की वितरण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए जिस कारण उनसे मुलाकात न सकी।
आज सभी तीमारदारों ने भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पैकेटों की संख्या बढ़ानी चाहिए। अभी भी कुछ तीमारदार भोजन से महरूम रह गए थे।
आज के भोजन वितरण टीम में प्रमुख रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव मोहन खत्री,मुख्य संयोजक संदीप पटवाल,डीबीएस के पूर्व अध्यक्ष संजय रावत,अम्बुज शर्मा, पूरण थापा, सुशील कुमार,राकेश बछेती, जितेंद्र धीमान, तरन तेज सिंह आदि थे।
योजना के दूसरे दिन की सफलता पर योजना के मुख्य सूत्रधार राजीव नेगी ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुये औऱ विशेषकर विपिन चाचरा जो इतना स्वादिष्ट भोजन बना रहे है को भोजन के पैकेटों की संख्या को 100 तक करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह अपनी टीम के साथी लोकेश, कार्तिक आदि से विमर्श कर शाम को भी भोजन देने की संभावनाओं पर विचार करेंगे।