देहरादून, तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक महेन्द्र ग्राउन्ड, निकट शहीद दुर्गा मल्ल पार्क, गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है। तीन दिवसीय मेले के आयोजक व संयोजक वीर गोर्खा कल्याण समिति (रजि0) देहरादून उत्तराखण्ड है। वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन देहरादून में तीसरी बार होने जा रहा है इस महोत्सव को कराने का उद्देश्य सभी समुदाय के लोगों को एक ही मंच पर लाना है। तीन दिवसीय द्वतीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 में मुख्य आकर्षण में अन्तर्राष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेंगी। खाने में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, विभिन्न प्रकार के अनेक स्टॉलों में प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदान प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
वीर गोर्खा कल्याण समिति के अधिकारियों द्वारा देहरादूनवासियों से आग्रह किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2019 मेले को सफल बनायें। जिसमें वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान, संरक्षक मेघ बहादुर थापा, मेजर बी0पी0 थापा अध्यक्ष एवरेस्टचैम्बर ऑफ कार्मस उत्तराखण्ड व रमेश गुरूंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व श्रीमती उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही आदि लोगों ने आग्रह किया। 6,500 वर्गफीट में फैला यह अल्ट्रा-मॉडर्न शोरूम सिग्नेचर ‘अर्बन स्ट्रीट डिस्प्ले’ कॉन्सेप्ट के आधार पर 8 कारें प्रदर्शित करेगा और डिस्प्ले एरिया के करीब सेल्स लाउंजेस होंगे। सच्चे अर्थों में इमर्सिव ब्रांड एक्सपीरियंस के लिए वर्चुअल रियलिटी फीचर और दूसरे डिजिटल समाधानों वाला एक एक्सपीरियंस जोन कस्टमर्स को सीधे ताजातरीन एक्सपीरियंस देगा। कस्टमर्स के लिए बड़ी स्क्रीन पर एक इंटरैक्टिव इमोशनल वर्चुअल एक्सपीरियंस उपलब्ध होगा, ताकि वे अपनी प्राथमिकताओं के अनुरूप अपनी पसंदीदा बीएमडब्ल्यू पर्सनलाइज कर सकें। वे अपनी बीएमडब्ल्यू कारों के मोटरस्पोर्ट्स डीएनए को बढ़ाने के लिए बीएमडब्ल्यू एम परफॉर्मेंस एक्सेसरीज का चयन भी कर सकते हैं। बीएमडब्ल्यू के फैन्स ओरिजिनल बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शंस से कपड़े, एक्सेसरीज, बैग, लगेज आदि की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुनाव कर सकते हैं। इन्फिनिटीे कार्ज की डीलर पिं्रसिपल पूजा चैधरी ने कहा, ‘‘एक दशक से ज्यादा से बीएमडब्ल्यू के साथ काम करना बहुत समृद्ध अनुभव रहा है। यह हमारे लिए एक रोमांचक अवसर है क्योंकि बीएमडब्ल्यू गतिशील, आगे बढ़ने वाले लोगों का प्रतीक है और भारत में सबसे प्रतिष्ठित प्रीमियम ब्रांडों में से एक है। हम दिल्ली एनसीआर में अपने मूल्यवान ग्राहकों तक अपनी पहुंच का विस्तार करने को लेकर गौरवान्वित हैं और इस साझेदारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होते हुए आगे एक रोमांचक समय के लिए तत्पर हैं।’’