कोटद्वार,13 फरवरी : पिछले एक महीने से ज्यादा समय से चल रहा चुनावी शोर कल शाम थम गया। कोटद्वार में लगातार लाउडस्पीकर से चल रहे प्रचार थमने के साथ ही अब उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया। इस बीच प्रशासनिक स्तर पर भी चुनाव संपन्न करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई जिन जिले के दूरदराज के इलाकों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई।

प्रचार के अंतिम दिन शहर स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित करने के ऋतु खंडूरी हैं जरूरी की बात तो करी मगर पिछली बार यमकेश्वर से विधायक रहते हुए उन्होंने वहां कितना विकास किया यह नहीं बता पाये। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को अच्छा आदमी बताते हुए कहा कि वह डूबते जहाज में सवार हैं। अब यह कोई भविष्य की तरफ़ कोई इशारा था या जुमला यह तो चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा। मगर ख़बर यह भी है कि देर रात कई भाजपाई समर्थकों को सुरेन्द्र सिंह नेगी के कार्यालयों के आसपास चहलकदमी करते हुए देखा गया। इधर योगी की सभा से लौटते कई लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि वह योगी जी का पूरा सम्मान करते हैं, इसलिये उन्हें सुनने आये थे। ऋतु खण्डूरी के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि पार्टी यहाँ के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का लगातार अनदेखी कर रही है पिछली बार कांग्रेस से आये हरक सिंह को हमारे सर पर बैठा दिया था और इस बार भी ऋतु को हमारे ऊपर थोप दिया। यमकेश्वर के भाजपाई कार्यकर्ताओं का कड़वा अनुभव हमारे सामने है, उससे सबक लेते हुए हम ये गलती नहीं करेंगे। आखिर कब तक हम लोग पार्टी के तानाशाही रवैये का खामियाजा भुगते। अधिकतर का कहना था कि जब हमारे पास जीतने वाला उम्मीदवार था, तो ऋतु को हमारे ऊपर थोपने की क्या जरूरत थी। योगी आज आये हैं और वापस यूपी चले जायेंगे वही हाल ऋतु खण्डूरी का है , मतदान के बाद इन्हें हम लोग कहाँ ढूढेंगे ? इसलिए इस बार कोटद्वार की जनता अपने विधायक को विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है। लोगों के बागी तेवरों को देखते हुऐ लगता है कि इस बार कोटद्वार की जनता एक नया इतिहास रचते हुए निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान को जिताने जा रही है।आज की राजनीति में जहाँ लोग उम्मीदवार से ज्यादा अपने स्वार्थ को समर्थन देते हों ऐसे में इन लोगों का ये जज़्बा वाकई तारीफ़ के क़ाबिल कहा जायेगा।