26 जनवरी को लॉन्च हुए इस गेम ने आते  ही कई रिकॉर्ड बना डाले। मेड इन इंडिया गेम को पहले ही दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिल गया था। 2 दिनों के अंदर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स का रिकॉर्ड बनाने के बाद nCore गेम्स ने इस उपलब्धि को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इस गेम में फिलहाल एक ही थीम है जो कि गलवान घाटी में हुई हिंसा पर आधारित है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वे जल्द ही कुछ नए थीम और मोड इस गेम में जोड़ेगे, साथ ही इस गेम में टीम डेथ मैच और फ्री फॉर ऑल जैसे मोड भी शामिल किए जाएंगे।

मेड इंडिया गेम फौजी भारतीय सैनिकों की बहादुरी के कारनामों पर आधारित है, जो गलवान घाटी में तैनात थे। FAU-G गेम अभी सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है। हालांकि इसको बनाने वाली कंपनी ncore games जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी।

यह गेम 460 MB का है और इसकी भाषा स्थानीय है। फौजी गेम को तीन भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में लॉन्च किया गया है। nCore गेम्स के फाउंडर ने का कहना है कि गेम को बाद में भोजपुरी, मलयालम, बंगाली और अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा, हालांकि यह कब तक होगा इसको लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।

आपको बता दें कि FAU-G ने लॉन्च से पहले ही प्री-रजिस्ट्रेशन के दौरान भी एक रिकॉर्ड हासिल बनाया था। इस गेम के लॉन्च से पहले ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। भारत में PUBG के बैन होने के बाद से ही इस गेम को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता थी। इस गेम से कमाया गया 20 पर्सेंट रेव्यू भारत के वीर ट्रस्ट में दान किया जाएगा।

कम रिव्यूज के बावजूद, FAU-G यानी ​​फीयरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स, गेम लॉन्च के दो दिनों के भीतर 50 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन करने में सफल रहा। यह गेम अब Google Play Store पर नंबर 1 प्री गेम बन चुका है, जिसमें फ्री फायर, कॉल ऑफ़ ड्यूटी: मोबाइल और यहां तक ​​कि कैंडी क्रश सागा भी शामिल है।

https://jansamvadonline.com/giant-cobra-in-clementown-creates-panic/

#FAU_G #मेड_इन_इंडिया_गेम