रुद्रपुर,16 अक्टूबर: थाना पंतनगर की चैकी सिडकुल पुलिस ने एक कंपनी से हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बालम सिंह पुत्र बहादुर सिंह सुपरवाइजर अशोका लीलेंड कंपनी सिडकुल ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि 1- अक्टूबर 2- को कम्पनी के शाँप नंबर 8 से 6 सेल्फ स्टार्टर चोरी हो गए । तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन में थाने के निरीक्षक राजेंद्र डांगी के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीम बनाई गई। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध नजर आए। संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग चोरी का सामान लेकर कहीं जा रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख तीनों ने भागने की कोशिश की। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम पते इन्द्रजीत राय पुत्र परमथ राय निवासी वार्ड 1, गाधी नगर थाना दिनेशपुर,अचिन राय राज पुत्र परिमल राय निवासी दिनेशपुर,शंकर मंडल पुत्र तपन मंडल निवासी गांधी नगर दिनेशपुर बताया। तीनों के पास से कंपनी से चोरी किया सामान बरामद किया। बरामद सामान की कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही। उन्होंने बताया कि तीनों शातिर चोर है और कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी प्रभारी सिडकुल,एसआई धीरेन्द्र परिहार,कृपाल सिंह ,पंकज पोखरियाल आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।