देहरादून , 23 जनवरी : मेरु गौं गढ़वाली की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो एक साथ 7 अलग-अलग शहरों में चलाई जा रही है। यह फिल्म अभी तक जहां पर लगी है, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार चल रही है। मेरु गांव एक मरते हुए गांव की जिंदगानी की टैगलाइन के साथ निर्देशक निर्माता राकेश गौड़ को इस फिल्म का पहला शो 2 दिसंबर से देहरादून राजपुर रोड स्थित मल्टीप्लेक्स गया था।

इस समय यह फिल्म ऋषिकेश के रामा पैलेस, कोटद्वार के के–सिनेमा में चौथे सप्ताह, गाजियाबाद के इंदिरापुरम जयपुरिया मॉल में तीसरे सप्ताह, नोएडा के स्पाइस मॉल सेक्टर 5 में वह दिल्ली कड़कड़नुमा की क्रॉस रिवर मॉल में 20 जनवरी से सफलता पूर्वक चल रही है।

वरिष्ठ कलाकार मदन दुकलान का कहना है कि गढ़वाली फिल्मों के इतिहास में यह फिल्म एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद अन्य निर्माताओ का रुझान भी गढ़वाली फिल्मों की तरफ होगा, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी रुपहले परदे पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

पहाड़ी महिला के जीवन संघर्ष के बीच झूलता गढ़वाली गीत #मेरी_मां ……. एक बार जरूर सुनें