विधायिका के अधिकारों पर लगाये प्रश्नचिन्ह

  1. 01 अगस्त से शुरू किया गया धरना, कल दिनाँक 11 अगस्त से क्रमिक-अनशन में तब्दील करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत प्रतिदिन 3 आंदोलनकारी क्रमिक अनशन पर व अन्य उनके समर्थन में धरने पर बैठेंगे।
  2. आगामी 1- 2 दिन में सर्वसम्मति से प्रदेश स्तर की एक संयुक्त समन्वयक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।
  3. अब इस आंदोलन को जिला स्तर पर ले जाने पर सहमति बनी।
  4. प्रवर समिति में शामिल विधायकों समेत स्वयं को आंदोलनकारियों का हितैषी बताने वाले सभी दलों के विधायकों/नेताओं का घेराव किये जाने पर भी सहमति बनी।