देहरादून, 13 जून : शहीद स्मारक देहरादून में पीडित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वाधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर धरना 13 दिन तथा क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। आज अनशन पर उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकेश वेद प्रकाश शर्मा व श्रीमती सुलोचना भट्ट आंदोलनकारी मंच देहरादून द्वारा राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड के केंद्रीय सचिव जानकी प्रसाद राजपूत उधम सिंह नगर तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रुद्रप्रयाग के कुलबीर सिंह रावत का माल्यार्पण का कर संयोजक बैठाया गया।
आज धरने के समर्थन में विकास रावत , बहादुर, लोक बहादुर थापा ,लाखन चिलवाल, गोदावरी देवी ,सुरेश कुमार, राजा तिवारी, निर्मला बिष्ट, प्रताप सिंह रावत, अभय कुकरेती बैठे। वही मांग के समर्थन में नवीन नैथानी केंद्रीय महामंत्री चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखंड ने राज्य सरकार से इस मामले का शीघ्र समाधान कार्यवाही करने की मांग उठाई। 9 वर्षों से राज्य आंदोलनकारीयो को भटकाया जा रहा है जिससे आंदोलनकारियों का भविष्य अंधकार मैं है इसका शीघ्र समाधान होना चाहिए इससे 1400 सेवारत. तथा कोटे के सफल / चायनित लगभग 500 को न्याय मिल सकेगा वही भविष्य में एक बार प्रत्येक आंदोलनकारी को मौका मिलेगा।
मांगे नहीं मानी तो वह भी बैठ जाऊँगी धरने पर .. आख़िर किसने कही ये बात जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
#10_प्रतिशत_क्षैतिज_आरक्षण