मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड में लाकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस तरह के संकेत देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना  को लेकर अभी हम प्रथम स्टेज में है। लेकिन कोरोना का संक्रमण आगे न
बढ़ने पर इसे लेकर सर्तक रहने की भी  जरूरत है। मुख्यमंत्री का कहना है कि शासन-प्रशासन की अपील के बाद कई तबलीगी जमात के लोग सामने आये है लेकिन अभी कुछ लोगों के छिपे होने की संभावनाए है।उन्होने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह  अभी भी सामने आने को तैयार नहीं होते तो उनके खिलाफ  हत्या का प्रयास और हत्या के आरोपों में मुकदमें दर्ज किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक  राज्य में जितने भी कोरोना के मामले

सामने आये है उनमें से सिर्फ दो ऐसे  मामले है जो पर्वतीय जनपद अल्मोड़ा और पौड़ी से है। बाकी सभी 33 मामले चार मैदानी जिलों में सामने आये है। उन्होने कहा कि सरकार का अब पूरा फोकस इन्ही चार जिलों पर है। जिनमें देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल है। उन्होने कहा कि इन 35 मामलों में से 28 तबलीगी जमात से जुड़े हुए है। उन्होने कहा कि जरूरत इस बात की है कि हम जाति और धर्म से ऊपरउठकर सोचें और कोरोना से सब मिलकर लड़े तभी इस लड़ाई को जीता जा सकता  है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लाकडाउन को 16-17 दिन का समयहो गया है। तमाम बुद्धिजीवियों द्वारा सलाह दी जा रही है कि अभी लाकडाउन  को हटाया नहीं जाना चाहिए। उन्होने कहा कि लोगों के जीवन की रक्षा  सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के बयान से यह साफ हो  गया है कि राज्य में लाकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।  मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि  वह लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करते हुए शासन-प्रशासन की मदद करें .

https://jansamvadonline.com/corona/who-are-these-people-in-the-midst-of-lock-down/

Dehradun. The period of lockdown can be extended in Uttarakhand. Giving such a hint, Chief Minister Trivendra Singh Rawat said that we are still in the first stage regarding Corona in the state. But the corona infection is not ahead There is also a need to be vigilant about this when it grows. The Chief Minister says that after the appeals of the government-administration, many people of the tabliagi Jamaat have come forward, but there is a possibility of hiding some people.He warned such people that if he is still not ready to come forward then cases will be filed against him for attempted murder and murder charges. The Chief Minister said that all the Corona cases in the state so far There are only two such cases which have come out from the hill district Almora and Pauri. All the remaining 33 cases have been reported in four plains districts.He said that now the entire focus of the government is on these four districts. Among which are Dehradun, Haridwar, Udham Singh Nagar and Nainital. He said that out of these 35 cases, 28 are related to the Tablighi Jamaat. He said that the need is that we should think above caste and religion and fight with Corona only if this battle can be won.The Chief Minister said that the lockdown in the state has been taken 16-17 days. It is being suggested by all intellectuals that the lockdown should not be removed. He said that protecting the lives of the people is the highest priority of the government. It is clear from the Chief Minister’s statement that the period of lockdown in the state can be extended further. The Chief Minister has appealed to the people to help the administration by following the lockdown and social distancing.