देहरादून, 10 अगस्त : 5 गुना रायल्टी को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे सत्याग्रह को तेज करते हुए ठेकेदार संघ द्वारा पी.डब्लू.डी. निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया

उसके बाद संघ द्वारा बैठक कर आन्दोलन को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया। सभी ने एक स्वर में अपनी एकता और प्रतिबद्धता की शपथ लेते हुए अन्य सभी साथियों से सहयोग करने की अपील की।उन्होंने नौकरशाही पर इल्जाम लगाते हुए कहा यह छोटे ठेकेदारों को ख़तम करने की साजिश है जिसका सामना हम सबको सामूहिक रूप से करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इतनी गुजारिशों के बाद भी अगर कोई साथी काम करता हुआ पाया गया तो उससे रु0 5000/ जुर्माना (प्रति दिन ) के हिसाब से वसूला जायेगा

इस बीच पहाड़ों से भी तालाबंदी की ख़बर आ रहीं हैं

क्या है ये पूरा मामला जानने के लिए लिंक को क्लिक करें :- सरकार की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ उत्तराखंड के ठेकेदार हुए लामबंद

#uttarakhand_ke_thekedar #उत्तराखंडकेठेकेदार#ठेकेदारसंघ #पीडब्लूडीनिर्माणखंड #अधिशासीअभियंता#नौकरशाही contractor union #pwd construction block #executive engineer #bureaucracy