बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर आई है।राज्य सरकार को केंद्र से रेमडिसिवर दवा के 3 हजार इंजेक्शन मिल गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बांटा गया है। कुछ अस्पतालों की मांग को देखते हुए दून अस्पताल ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त दिए हैं। तो अब देहरादून के अस्पातालो में इस इंजेक्शन की कमी नहीं है।अगर आपको भी इस दवा की जरूरत है इस लिस्ट उन सभी अस्पतालोंं के नाम हैं जहाँ दवा भेजी गई है ।जिन अस्पतालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं,उन्हें इनके इस्तेमाल का पूरा ब्यौरा औषधि नियंत्रण विभाग को देना होगा। मरीज के आधार कार्ड,प्रिसकिप्शन व कोविड रिपोर्ट की छायाप्रति उन्हें विभाग को देनी होगी।
औषधि नियंत्रक ने बताया कि अस्पतालों को जरूरत अनुसार इंजेक्शन दिये जा रहे हैं।भारत सरकार से प्रदेश को 13575 रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल रहे हैं। पर यह आवश्यक है कि अस्पताल इनका जायज इस्तेमाल करें।इनकी जमाखोरी न हो और किसी तिमारदार को परेशानी न उठानी पडे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।इंजेक्शन मिल जाने के बाद भी अस्पताल किसी इसे बाहर से लाने को कह रहा है तो इसकी शिकायत विभाग से की जा सकती है।
आखिर राज्य आन्दोलनकारियों ने क्यों करी cmo को हटाने की मांग नीचे पड़ें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल हटाओ : उ. राज्य आंदोलनकारी मंच