स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करी जिसमे ढाई लाख से अधिक प्रवासी उत्तराखण्डी जो अन्य राज्यों मे फंसे थे उनहे व्यक्तिगत वाहनों से ,बसों, रेल व विमानों से घर वापसी का महा अभियान को चरणबद्ध योजना से चलाने हेतु मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जो ढाई लाख से अधिक उत्तराखंडी किसी न किसी कारणवश अन्य राज्यों व अन्य जिलों मे फंस गए थे वे तो स्वंम कष्ट मे थे ही साथ ही साथ लाखों की संख्या मे उन्के परिवारजन व मित्रगण भी उन्के किये चिंतित, हताश व उदास थे उनको भी राहत व खुशी मिली है।प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंडियों के हितों के लिये बेहद ईमानदारी से राजधर्म् निभाया है।अब जो लोग वापिस आए हैं , उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि सबकी सुरक्षा के लिये होम कोरोन्टीन एवं अन्य सरकारी दिशानिर्देशो का ईमानदारी से पालन करें। प्रवीण पुरोहित ने मुख्यमंत्री को कोटद्वार के स्वदेशी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित फैस मास्क भेंट करते हुए बताया कि स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार,हरिद्वार,देहरादून,रुडकी,ऋषिकेश आदि कई स्थानों मे लगभग चालीस हजार मास्क निशुल्क वितरित किये तथा भविष्य मे एक लाख से अधिक स्वदेशी मास्क बनाकर निशुल्क वितरित करने की योजना है और इन मास्क को बनाने मे महिलाओं का विशेष योगदान है।गौरतलब है कि जब मुख्यमंत्री को पता लगा कि यह मास्क महिलाओं द्वारा घर पर ही स्वनिर्मित हैं तो उन्होँने बड़ी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खड़े होके प्रवीण पुरोहित द्वारा भेंट किये इन मास्क को स्वीकार किया। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित ने महासभा की ओर से भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मांग की कि अपने राज्य लौटे इन लोगों के रोजगार के लिये भी निवेदन किया।साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य मे स्वदेशी को बढावा देने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संकट की इस घड़ी मे अपने स्तर से धैर्य एवं संयम के साथ हम सबको मिलकर प्रयास करना है।सरकार उत्तराखंडियों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर हर सम्भव प्रयास करते हुए बाहर फंसे उत्तराखंडियों को सकुशल उन्के घर पहुँचाने के लिये प्रतिबद्ध है।रोजगार की दृष्टी से भी तालमेल बिठाने के लिये एक एप बनाया गया है जिससे करोना के कारण बडी संख्या मे दुसरे राज्यो के श्रमिक जो यहां के छोटे बडे उद्योगों की नौकरी छोड़कर अपने अपने राज्यों मे चले गए हैं के स्थानों पर अब उत्तराखंड के श्रमिको को रोजगार दिलाने मे मदद करेगा ।
प्रतिनिधि मंडल में प्रान्त सयोजक सुरेन्द्र सिंह, प्रान्त संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित, मेहरबान सिंह रावत, आधार वर्मा, कृष्णा सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह रावत उपस्थित थे।