उत्तराखंड ,आज बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा कर दी गई है। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही भगवान बदरीविशाल के नित्य महाभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल पिरोने की तिथि 18 अप्रैल निश्चित की गई है।
बद्रीनाथ की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय- बद्रीनाथ में लगभग पूरे साल ठंडी जलवायु रहती है। इस स्थान पर जाने का सही समय मई -जून या सितम्बर – अक्तूबर ही रहता है. जुलाई -अगस्त में यहाँ मानसून के मौसम की शुरुआत के साथ वर्षा और तापमान में गिरावट देखी जाती है, जिस कारण यहाँ ठण्ड ज्यादा हो जाती है और साथ ही रास्तों के बन्द होने का खतरा भी बना रहता है।