चमोली, 8 मई : बदरीनाथ धाम के कपाट आज रविवार 8 मई को ब्रह्म मुहूर्त में 6.15 बजे खोल दिए गए। अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं। कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल को शीतकाल के दौरान औढ़ाए गए घी से लेपित उनके कंबल का प्रसाद वितरित हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
बदरीनाथ धाम के साथ ही रविवार सुबह 6.15 बजे सुभांई गांव स्थित भविष्य बदरी धाम के कपाट भी खोले गए। बता दें कि शनिवार को पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरी मंदिर से बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, नायब रावल शंकरन नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल और बदरीनाथ के वेदपाठी आचार्य ब्राह्मणों की अगुवाई में भगवान उद्धव जी की डोली, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी व तेल कलश यात्रा (गाडू घड़ा) दोपहर बाद बदरीनाथ धाम पहुंची थी। कुबेर जी की डोली रात्रि प्रवास के लिए बामणी गांव पहुंची थी। रविवार को सुबह पांच बजे कुबेर जी की डोली ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। बदरीनाथ-केदरनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, बदरीनाथ के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के साथ ही अन्य बीकेटीसी कर्मचारियों व तीर्थयात्रियों ने रावल, शंकराचार्य गद्दीस्थल और गाडू घड़ा का फूल-मालाओं और बदरी विशाल के जयकारों के साथ स्वागत किया।
#बदरीनाथ धाम #भगवान बदरीनाथ #पांडुकेश्वर #ध्यान बदरी मंदिर #रावल #भविष्यबदरी #ईश्वरप्रसादनंबूदरी #नायबरावलशंकरननंबूदरी #धर्माधिकारीभुवनचंद्रउनियाल #भगवानउद्धव #आदिगुरुशंकराचार्य #गाडूघड़ा #कुबेरजी #बामणी गांव #गर्भगृह #मंदिरसमिति #अजेंद्र अजय #किशोरपंवार #महेंद्रभट्ट #बीडीसिंह Badrinath Dham #Lord #Badrinath #Pandukeshwar #Dhyana Badri Temple #Raval #BhavishyaBadri #Ishwar_Prasad_Namboodiri #NayabravalshankaranNamboodiri #DharmadhikariBhuvanchandrauniyal #BhagwanUddhav #Adigurushankaracharya #Gadughada #Kuberji #Bamani village #Garbhagriha #Ajamendra #Garbhagriha #Ajambhendra #Garbhagriha #Mandir