देहरादून, 5 अप्रैल : हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने बाद इस साल 25 अप्रैल को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि गंगोत्री मंदिर समिति 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से कपाट खोलेगी।
उत्तराखंड सरकार यात्रियों के लिए तीर्थ यात्रा को आसान बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर रही है। आईआरसीटीसी जल्द ही मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगा। हेलीकाप्टर बुक करने के लिए केदारनाथ यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया पैदल के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे। केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है।

केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकाप्टर बुकिंग कहाँ करें

https://heliyatra.irctc.co.in/

आधिकारिक वेबसाइट नोटिस के अनुसार श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं 2023 आईआरसीटीसी हेलीयात्रा वेबसाइट के माध्यम से बुक की जाएंगी। आईआरसीटीसी ने हाल ही में श्री केदारनाथ धाम के तीर्थयात्रियों को हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग सेवा प्रदान करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के साथ 5 साल की अवधि के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। TOI के अनुसार, फरवरी में DGCA ने 2023 के लिए हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रा संचालन के लिए एक परिपत्र जारी किया था।

क्या हैं केदारनाथ हेलीकाप्टर सेवा टिकट रद्दीकरण/वापसी नियम

केदारनाथ हेलीकाप्टर टिकट रद्दीकरण और वापसी नियम नीचे दिए गए हैं। हेली सेवा रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को हेलीपैड पर बने काउंटर पर बोर्डिंग पास जमा कराना होगा। अन्यथा नीचे दी गई राशि वापस कर दी जाएगी।

5 दिन से पहले टिकट बुकिंग कैंसिल कराने पर यात्री को किराए का 75 फीसदी वापस कर दिया जाएगा।
48 घंटे से 5 दिनों के बीच रद्द करने पर 50% रिफंड किया जाएगा।
निर्धारित समय से 24 घंटे से 48 घंटे के बीच कैंसिल कराने पर 25% रिफंड किया जाएगा।
24 घंटे से पहले टिकट का कोई रिफंड / रद्दीकरण नहीं होगा।
यात्री के लिए स्लॉट समय से 1 घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है यदि यात्री समय पर नहीं पहुंचा तो कोई रिफंड नहीं होगा।

चारधाम_यात्रा_2023 ( गंगोत्री,यमनोत्री,बदरीनाथ केदारनाथ ) का पंजीकरण कहाँ और कैसे होगा ?

https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/

किसी भी तरह की असुविधा से बहने के लिए चारधाम_यात्रा_2023 ( गंगोत्री,यमनोत्री,बदरीनाथ केदारनाथ ) जाने वाले यात्री, यात्रा पर निकलने से पहले उपरोक्त लिंक पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने इस पंजीकरण को अनिवार्य करा है । टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप डाउनलोड कर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से और व्हाट्सएप सुविधा के माध्यम से भी किया जा सकता है। तीर्थयात्री को मोबाइल नंबर पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए बस यात्रा टाइप करनी होगी।

#Where_to_book_helicopter_for_Kedarnath_Dham #Where_and_how_will_the_registration_of_Chardham_Yatra_2023 (#Gangotri, #Yamnotri, #Badrinath #Kedarnath)_be_done?