लालकिले पर निशान-साहिब और किसान मोर्चे का झंडा लगा दिया, हाय तौबा मच गई, संघियों और गोदी मीडिया ने मरसिये पढ़ने शुरू कर दिये, अंबानी की पेड-रुदालियां चैनलों पर छाती पीटने लगीं कि लालकिले पर खलिस्तानियों ने झंडा लगा दिया हाय रे… हाय…. हाय…!!

फिर लाल किले के डंडे पर झंडा लगाने वाले किसान ने अपना वीडियो बनाया और किसान बन के ही पोस्ट कर दिया, उस नकली किसान को असली किसानों ने पहचान लिया, अरे ये तो दीप सिद्धू है ! अपने भाजपा के सांसद सनी (दियोल) पाजी का बिट्टू !

कौन है दीप सिद्धू –

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई। इस दौरान लाल किले के प्राचीर पर झंडा फहारने को लेकर दीप सिद्धू चर्चा में हैं। दीप सिद्धू का फोटो गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल के साथ भी वायरल हुआ। इसको लेकर सनी देओल ने दीप से किनारा कर लिया। हिन्दी फ़िल्मों के एक भारतीय अभिनेता हैं। वह पंजाबी में भी सक्रिय है। दीप सिद्धू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फ़िल्म रमता जोगी से की थी जिसके निर्माता जाने माने अभिनेता एवं निर्माता धर्मेन्द्र थे।


दीप का जन्म 02 अप्रैल 1984 को मुक्तसर पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वही से की थी।दीप सिद्धू किंगफ़िशर मॉडल हंट के विजेता रहे और तब उन्होंने ग्रासिम मिस्टर इंडिया में भाग लिया और ग्रासिम मिस्टर पर्सनालिटी और ग्रासिम मिस्टर टैलेंटेड बन बन गए। दीप सिधु ने मुम्बई में हेमंत त्रिवेदी और रोहित गाँधी जैसे डिज़ाइनर्स के लिए रैंप वाक भी की है। किसी न किसी तरह वह मॉडलिंग वर्ल्ड से न जुड़ सके और उन्होंने लॉ अदने के बाद एक वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू कर दी।प्रथम बार में ही उन्होंने सहारा इंडिया परिवार के लिए कानूनी सलाहकार के रूम में कार्य किया।
वहीं, दीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक मेसेज पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने झंडा फहराने को लेकर सफाई दी है।

लाल किले पर क्यों लगाया दीप सिद्धू ने झंडा ? जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

ढूंढ शुरू हुई। उनसे पहले मुस्तैद पुलिस ने उसे सेफ कस्टडी में ले लिया क्योंकि योजनानुसार हो गया काम ! जय श्री राम!!

फिर दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया।

चोर पकड़े गये, गिरोह का भांडा फूट गया, पाप का घड़ा भर गया और इन शवों के सौदागरों की इस हरकत से एक निर्दोष युवा किसान बेवजह मौत के मुंह में चला गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

षड्यंत्र की जड़ें कहाँ तक फेलीं हैं पूरा देश देख रहा है मेरी सरकार।

जानिए ! किसकी थी साजिश किसान आंदोलन को बदनाम करने की ?
आंदोलन को बचाने के लिए इसे शेयर भी जरूर करें।

https://www.facebook.com/YogendraYY/videos/883768275529231/

#किसानआंदोलन #किसान #किसानआंदोलन2020 #किसानविरोधीमोदीसरकार #किसानआंदोलनदिल्ली #किसानविरोधीसरकार #किसानबिल
#FarmersProtest #WeSupportFarmers
#wesupportfarmerschallenge

साभार—अद्वेत बहुगुणा