भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त के कक्ष में जमकर किया हंगामा मामले की शीघ्र जांच की करी मांग

देहरादून, 6 दिसंबर : नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से करोड़ों रुपए की संपत्ति की फाइलों की चोरी होने का मामला गर्म आता जा रहा है नगर निगम प्रशासन ने मुगल मुकदमा दर्ज करा कर भले ही मामले से पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन अब भाजपा कांग्रेस वह कुरान ने संयुक्त रूप से निगम प्रशासन पर कार्रवाई का जवाब बनाते हुए हमला कर दिया है। भाजपा पार्षदों ने मंगलवार को नगर आयुक्त मनोज गोयल से मुलाकात कर भूमि एवं कर अनुभाग से जुड़े अधिकारियों पर उंगली उठाते हुए जांच की मांग की अधिकारियों पर नगर निगम की भूमि को खुद बात करने का आरोप भी लगाया।

संदिग्ध है अधिकारियों की भूमिका

गत सप्ताह नगर निगम के रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर करोड़ों रुपये की फाइलें चोरी हो गई । इस मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि रिकॉर्ड रूम में हजारों संपत्ति के दस्तावेज हैं, लेकिन चोरों ने विवादित समस्याओं से जुड़ी फाइल ही चोरी की। पार्षदों का आरोप है कि चोरों को बताया गया था कि कौन कौन सी फाइलें चोरी करनी है। इस मामले में निगम प्रशासन शुरुआत से ही लीपापोती करने का प्रयास करता नजर आ रहा है। लेकिन अब भाजपा पार्षद ने मोर्चा खोलते हुए नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग कर डाली। पार्षद भूपेंद्र कठैत और नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे डेढ़ दर्जन पार्षदों ने आरोप लगाया कि चोरी में भूमि एवं कर विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत है। पार्षदों ने निगम की जमीनों पर कब्जे समेत विवादित जमीनों का भवन कर जमा कराने जैसे मामले उठाए साथ ही कूड़ा उठान में लगे जर्जर वाहनों का मामला उठाते हुए सभी मामलों की जांच की।
नगर आयुक्त में पार्षदों को विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही एसएसपी महोदय से मुलाकात कर मामले की जांच की बारे में पता करेंगे।