02-सितम्बर को रणजीत सिहं वर्मा जी क़ी प्रथम पुण्य तिथि व मसूरी गोली काण्ड की बरसी पर एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम “रक्तदान शिविर” का उद्घाटन 137 बार रक्तदान कर के “कार्ल लैंड स्टीनर एवार्ड” से सम्मानित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के वाइस चांसलर व उत्तराखंड पृथक आंदोलन के सूत्रधार रहे अनिल वर्मा द्वारा प्रातः10 बजे किया गया । रक्तदान शिविर रेडक्रॉस क़ी तरफ से मनोज गोविल (चेयरमैन डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी), जितेंद्र बुटोइया (कॉर्डिनेटर जूनियर रेडक्रास) श्रीमती सुनीता नौटियाल सर्टिफाइड फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर) व दून मेडिकल कॉलेज की डॉ0 नेहा बत्रा, अनिता सकलानी,जितेंद्र रावत,सारथी जखमोला,परमिंदर कुमार,विजय नेगी,चंद्र मोहन बिष्ट की अगुवाई में आरम्भ हुआ। जो की लगभग 2 बजे तक चला।रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मोहन खत्री के अचानक अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में नही आ सके। शिविर में 22 रक्तदाताओं जिसमें पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर ,यशवीर बिष्ट ,जितेन्द्र कुमार , पत्रकार त्रिलोचन भट्ट, अम्बुज शर्मा,अजय राणा ,आरटीओ से फईम अहमद,धर्मेंद्र रावत, एसएफआई के हिमांशु चौहान,यशवीर सिंह, राज्यन्दोलनकारी विनोद असवाल,अमर सिंह, सतेंद्र नॉगईं,शिवेन्द्र चौहान, महेंद्र सिंह,ध्यान पाल,राजेन्द्र शाह,रोशन अग्रवाल, नवीन सिंह पायल, जितेन्द्र कुमार ने 22-यूनिट ब्लड एकत्र किया गया जिनको कि रेड्क्रास द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गये।
12 बच्चों को स्कालरशिप देने की घोषणा
स्वर्गीय रणजीत सिहं वर्मा जी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके परिवार के सदस्य जयदीप सकलानी द्वारा उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके परिवार द्वारा प्रतिवर्ष 12 बच्चों को स्कालरशिप देने की घोषणा भी की गई जिसमें 6 बच्चे कक्षा 9 से व 6 बच्चे कक्षा 11 से (दोनों में 3 बालक व 3 बालिकाएं) चिन्हित किये जायेंगे। बच्चों के चयन हेतु एक कमेटी का गठन भी किया गया है। फिलहाल इस स्कॉलरशिप उनकी कर्मभूमि रही डोईवाला ब्लॉक के छात्रों को ही दी जाएगी ।
इसके अलावा श्रधांजलि सभा में सभी राज्य आंदोलनकारी ने एकत्र होकर स्वर्गीय रणजीत सिहं वर्मा जी की प्रथम पुण्य तिथि पर तथा मसूरी गोली काण्ड के शहीदो के चित्रो पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करी। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिहं नेगी व संचालन पूरण सिहं लिंग्वाल द्वारा किया गया। जगमोहन नेगी व रविन्द्र जुगरान ने कहा क़ि शहीदो के क़ातिलों को सजा दिलाना पहला मकसद हैं सरकारें आज भी मौन हैं। प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि हमारे सपनों का उत्तराखण्ड तब पूरा होगा जब हमारे नौजवानों को रोजगार मिले , और पहाड़ों पर कुटीर उधोग लगे एवं स्वास्थ्य सुविधा बढ़े साथ ही शिक्षा का स्तर एक समान हों और विशेषकर पहाड़ों पर जरूरत हैं।
प्रतिवर्ष क़ी भांति सायं 06-बजे दीपदान किया गया। आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जगमोहन सिहं नेगी ,रविन्द्र जुगरान , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , रघुवीर सिहं बिष्ट , लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , सुरेन्द्र सजवाण , जयदीप सकलानी , निर्मला बिष्ट , कमला पंत , सुलोचना भट्ट , अरुणा थपलियाल , सुरेश कुमार , सुदेश सिहं , ध्यान पाल बिष्ट , अम्बुज शर्मा , प्रभात डन्ड्रियाल , सुरेश नेगी , महेन्द्र रावत (बब्बी) , चन्द्र किरण राणा , कुलदीप कुमार , केशव उनियाल , धर्मेन्द्र रावत , ललित जोशी , अजय राणा , अमर सिहं , प्रदीप ब्छेती , दौलत राम पाण्डे , परवीन गुंसाई , नवनीत गुंसाई , जगमोहन रावत , गणेश डंगवाल , संजय पुण्डीर , सतेन्द्र नोगाई , वीर सिहं रावत व रविन्द्र सोलंकी प्रभात बर्थ्वाल , जबर सिहं पावेल , प्रमोद पंत , द्वारिका बिष्ट , प्रभा नैथानी ,सुमित थापा ,पुष्कर बहुगुणा , द्विज बहुगुणा आदि लोग मौजूद थे।
#ranjitsinghverma #jaideepsaklani #aapkasaklani #scholarship #mussooriebulletscandal #2september #redcross