देहरादून , 09-नवम्बर : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के पूर्व घोषित घोषणा के तहत आज सुबह शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मांगल गीत के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम क़ी शुरुआत क़ी गई जिसमें राज्य आंदोलनकारी परिवार के परिजन ने भी प्रतिभाग किया। सभी साथी बड़े उमंग व उत्साह के साथ पहाड़ी गीत संगीत पर थिरकने को मजबूर हो गयें राज्य आंदोलनकारी परिवार की सबसे छोटीबालिका आरोही थपलियाल ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया इसके साथ ही प्रभा नैथानी व रेवती बिष्ट, सरोज जुयाल, पूनम डबराल, रजनी रावत के साथ ही प्रमिला रावत द्वारा गाने, नृत्य व मांगल गीत क़ी प्रस्तुति दी गई।

राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा विभिन्न समाजिक क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के हितों के लिए कार्य करने वाले लोगो को उत्तराखण्ड मित्र सम्मान के तहत शाल ओढाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच के अध्यक्ष जगमोहन व प्रदीप कुकरेती ने सभी राज्य वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम राज्य के शहीदों को याद करें जिनकी क़ुरबानी से आज ये राज्य बना इसके बाद उन्होंने समाज में विशेष कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करते हुए बधाई दी।

उसके बाद पहली बार राज्य आन्दोलनकारियों के आपसी सहयोग से शहीद स्मारक पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। सभी लोगो ने पांत मैं बैठकर भात के साथ पहाड़ी आलू क़ी थिंच्वाणी, तोर क़ी दाल और हलवे का आनंद लिया।प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि सरकार संकल्प लें कि आज 21-वर्षो का युवा उत्तराखण्ड में सभी शहीद परिवारों को न्याय मिले, सभी नौजवानों को रोजगार मिले , हमारी स्थाई राजधानी बने, हमारा अपना भू – कानून बने, मूल निवास लागू हो, और पलायन रोकने हेतु छोटी छोटी योजनाएं एवं कुटीर उधोग आदि स्थापित किया जाय।

मुख्य रूप से विधायक विनोद चमोली, महिला आयोग क़ी पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी, ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, विधायक खजान दास, पूर्व राज्य मन्त्री धीरेन्द्र प्रताप, वेदानन्द कोठारी, रवीन्द्र जुगरान, जयदीप सकलानी, रोशन धस्माना, अम्बुज शर्मा,वीरेन्द्र पोखरियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती , सुमन भण्डारी, पूरण सिंह लिंगवाल, विनोद असवाल, बीर सिंह रावत, सुमन भण्डारी, अजय डबराल, चन्द्र किरण राणा, सतेन्द्र भण्डारी, कलम गुंसाई, राजेश पान्थरी, सुरेश कुमार, नवनीत गुंसाई, गणेश डंगवाल, संजय बलूनी, मुन्नी खंडूड़ी, निर्मला बिष्ट, गीता बिष्ट, वीना बहुगुणा, सुलोचना भट्ट, प्रभा नैथानी, साबी नेगी, पार्वती डोभाल, राजेश्वरी नेगी , प्रमिला रावत, अरुणा थपलियाल, राधा तिवारी, पुष्पा गौड़ , राजेश्वरी डोबरियाल,शान्ति शर्मा, देवेस्वरी भण्डारी, रजनी रावत, भुवनेश्वरी कठेत, पदमा गुप्ता, रेवती बिष्ट, आशा नौटियाल, प्रेम सिंह नेगी, मोहन खत्री, नरेन्द्र सिंह नेगी शकुन्तला रावत नरेन्द्र नौटियाल, सुमित थापा, सुदेश सिंह , जबर सिंह, भानु रावत, अभय कुकरेती सतेन्द्र नोगाई , प्रभात डन्डरीयाल, अरुण थपलियाल, लोक बहादुर थापा, बलबीर नेगी, राकेश नौटियाल, हरजिंदर सिंह, गौरव खंडूड़ी, उपेन्द्र सेमवाल, सुनील जुयाल, कुलदीप कुमार, धर्मानंद भट्ट, नवीन कुकरेती, विजय बलूनी, बसन्ती रतूड़ी, जगमोहन रावत, रघुवीर तोमर, सन्दीप गुप्ता, यशवंत रावत, विकास रावत , सरोज रावत, मनोज कुमार, पुष्कर बहुगणा, अनुज जैन, कैलाश बिष्ट, धर्मेन्द्र रावत, मनोज ज्याडा, मनमोहन रावत, सुनील जुयाल, सतपाल चौहान, सुलोचना गुंसाई, संगीता रावत, राजेश्वरी परमार, भूपेन्द्र नेगी, महिपाल शाह, विकास शर्मा, आदि मौजूद रहे।

https://jansamvadonline.com/agitators-remember-the-martyrs-of-sri-yantra-island/uttarakhand/jankranti/