देहरादून, आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से चमोली जिले मे ग्लेशियर से हुई घटना मे जो भी मृत्यु कें शिकार हुए उनको श्रद्धांजली अर्पित करते हुए सरकार द्बारा तत्काल उठाये गये कदमों पर आभार प्रकट किया। राज्य आंदोलनकारी मंच कें अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने विशेष रूप से जवानो को धन्यवाद दिया क्योकि जिस प्रकार हमारे आई टी बी पी कें जवान व एनडीआरएफ व एसडीआरएफ कें साथ हमारे स्थानीय पुलिस बल द्बारा तत्काल मौके पर अपने कार्यो को अंजाम देना प्रारम्भ किया।
जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि कि इस घटना कें बाद जिस प्रकार माननीय मुख्यमन्त्री लगातार कई दिन स्वंय मौके पर गये उनके इस कदम क़ा स्वागत करते है।
जयदीप सकलानी व ओमी उनियाल ने कहा कि इन घटनाओ से सबक लेकर हमे भविष्य मे योजनाओं को मूर्त रूप मे लाने कें लिऐ प्रत्येक पहलुओं को ध्यान मे रखा जाय विशेषकर हमारे पर्वत श्रंखलाओं मे जो गाँव बसें है वह हमारी सीमाओं कें प्रहरी कें रूप मे है उन गाँव व मानव का संरक्षण को बचाना पहला कर्तव्य है। छोटी छोटी योजनाए हो परन्तु पर्यावरण का भी संतुलन जरूरी है। राज्य आन्दोलनकारियों क़ी ओर से पुनः पुण्य आत्माओ क़ी शांति कें लिऐ प्राथना क़ी गई।
जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , हरजिंदर सिंह , सुरेश नेगी , सुदेश सिंह , सुमित थापा , सतेन्द्र नोगाई , बीर सिंह , सुमन भण्डारी , विनोद व सुरेश कुमार कें साथ ही प्रभात डंडरियाल, मोहन खत्री, रामपाल आदि मौजूद थे।

 

प्रथम क्रिकेट टेस्ट :22 साल बाद चेन्नई में हारा भारत